चीन ने फिर मांगे मसूद पर सबूत
मीडिया लाइव : संयुक्त राष्ट्र की सुरक्षा परिषद की बैठक में मसूद अजहर के ग्लोबल आतंकी होने पर आज मुहर लग सकती है. इस मुहिम में कोई अड़ंगा ना लगे इसको लेकर भारत इस बार पुख्ता तैयारी कर रहा है. ऐसे में दुनिया के कई बड़े देश फिर से भारत के साथ खड़े नजर आ सकते हैं. बता दें पुलवामा आतंकी हमले का गुनाहगार और जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर का बचना इस बार मुश्किल है. सूत्रों की मानें तो भारत की तरफ से UNSC में कई पुख्ता सबूत पेश किए जाएंगे.
गौरतलब है कि इससे पहले भी चीन अपना वीटो पावर का प्रयोग कर इस प्रस्ताव पर अड़ंगा लगा चुका है. जैसा कि चीन की कूटनीति रही है वह इस बार भी मसूद के खिलाफ सबूत मांग रहा है. लेकिन इस बार भारत पूरी तयारी के साथ ठोस सबूत पेश करने की तैयारी में है.