टेक्नोलॉजी

छात्रों को बताया विज्ञान और तकनीक का महत्व

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger

देहरादून। ट्राइड्स सोसाइटी देहरादून की ओर से यूआईएचएमटी देहरादून में साइंस एंड टेक्‍नोलॉजी पर आधारित व्‍याख्‍यान का आयोजन किया गया। इस दौरान छात्रों को विज्ञान से जुड़ी बारीकियों के बारे में विस्‍तार से जानकारी दी गई ।साथ ही एक स्वस्थ ड्राइंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया.

सोसायटी के अध्‍यक्ष हरीश जोशी ने छात्रों को मौजूदा दौर में विज्ञान, तकनीक और इनोवेशन के महत्‍व पर प्रकाश डाला। उन्‍होंने कहा यह युग विज्ञान तकनीक और नई खोजों का है। विज्ञान आविष्‍कार की जननी है। उन्‍होंने कहा कि दुनिया में विज्ञान और तकनीक सबसे रूचिपूर्ण विषय है। छात्रों में विज्ञान के प्रति रूचि पैदान करना अभिभावकों और शिक्षकों की अहम भूमिका होती है। उन्‍होंने कहा कि कुदरत अपने आप में एक विज्ञान है, जिसे हमें समझने की जरूरत है। उन्‍होंने छात्रों को इस क्षेत्र में बेहतर करियर बनाने पर जोर दिया तथा छात्रों से विज्ञान, तकनीक और नवोन्मेष संबंधी सवाल जवाब भी किए।

वहीं स्‍वदेशी जागरण मंच के प्रदेश सयोजक सुरेंद्र चैहान ने स्‍वदेशी अपनाओ के जरिए प्राकृतिक विज्ञान पर जोर दिया। उन्‍होंने छात्रों से चीनी सामान के बहिष्‍कार की अपील की और स्‍वदेशी उत्‍पादों को अपनाने पर जोर दिया।  इस मौके पर ललित जेशी, आलोक, संजय जोशी , विपिन नौटियाल आदि मौजूद थे। ट्राइड्स सोसाइटी इन दिनों विभिन्न शिक्षण संस्थाओं में जाकर विज्ञान, तकनीक और नवोन्मेष को लेकर जागरूकता कार्यक्रम और वर्कशॉप आयोजित कर रही है.