चारधाम यात्रा को सुखद बनाने के लिए सख्त निर्देश

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger

मीडिया लाइव , गोपेश्वर :   चारधाम यात्रा को लेकर जिला प्रशासन ने सारी तैयारियां शुरू कर दी हैं।  इसके लिए  डीएम स्वाति एस भदौरिया ने यात्रा से जुडे अधिकारियों की बैठक लेते हुए यात्रा को सुगम और सुरक्षित बनाये रखने के लिये समय से सभी व्यवस्थाएं बहाल करने के निर्देश दिये हैं।   जिलाधिकारी ने कहा कि यात्रा व्यवस्थाओं को चुस्त दुरूस्त करने में किसी तरह की शिथिलता व लापरवाही बर्दास्त नहीं की जायेगी। श्री बद्रीनाथ धाम व हेमकुण्ड साहिब के कपाट खुलने से पहले सभी व्यवस्थाएं चाक चैबंद की जांय। कहा कि सड़कों सहित यात्रा मार्गो तथा विभिन्न पड़ाव स्थलों पर यात्रियों की सुविधा के लिये सभी तरह की मूलभूत सुविधाएं हर हाल में बहाल की जानी जरूरी हैं। उन्होंने बीआरओ, एनएचआईडीसीएल, लोनिवि, एनएच के अधिकारियों को सड़कों की हालत में सुधार लाने के कडे निर्देश दिये। विद्युत, पेयजल, संचार सेवाएं, खाद्यान्न भण्डारण, साफ-सफाई की व्यवस्थाओं को दुरूस्त करने के संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि यात्रा मार्गो के मुख्य पडावों पर शौचालयों की बेहतर सुविधा उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। कहा कि चारधाम यात्रा के लिये कुछ दिन ही शेष रह गये है। सभी अधिकारियों को समय रहते हुए अपने स्तर से सभी व्यवस्थाएं चाकचैबंद करनी चाहिए। कहा कि यात्रा मार्गो के मुख्य पडावों पर यात्रियों की सुविधा के लिये होर्डिग्स, साइनेज संबंधित विभागों के अधिकारियों द्वारा लगाये जाने हैं। जिले के अन्तर्गत चारधाम यात्रा मार्ग पर सड़क सुरक्षा की दृष्टि से कमेडा-माणा तक चिन्हित सभी संवेदनशील एवं अतिसंवदेशील स्थलों पर मशीन सहित पर्याप्त संख्या में मैन पावर की तैनाती के निर्देश दिये। कहा कि मशीनों की तैनाती लैण्ड स्लाइड एरिया के आसपास की जाय, ताकि सड़क बन्द होने पर तत्काल सड़क खोलने की कार्यवाही की जा सके।

जिलाधिकारी ने कहा कि यात्रा मार्ग पर लामबगड में पिछली बार की तरह स्थिति न हो इसके लिये लामबगड के दोनों तरफ पर्याप्त मात्रा में पोकलैण्ड मशीन तैनात रहे। इसके साथ ही लामबगड में यात्रियों की सुविधा के लिये टिन शैड भी तैयार किया जाय, ताकि यातायात अवरूद्ध होने की स्थिति में यात्रियांे को कोई दिक्कत न हो। उन्होने सभी सड़क निर्माण दायी विभागों के अधिकारियों को अपने मशीन आपरेटरों के मोबाइल नम्बर भी आपदा प्रबन्धन को शीघ्र उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। उन्होंने यात्रामार्ग पर सभी सीएचसी व पीएचसी में पर्याप्त मात्रा में आवश्यक दवाईयों का भण्डारण एवं चिकित्सक व स्टाफ की तैनाती सुनिश्चित करने के निर्देश मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दिये। इसके अलावा यात्रा सीजन के दौरान चिकित्सा संबंधी नोडल अधिकारी भी जोशीमठ में तैनात करने के निर्देश देते हुए विभागीय एम्बुलेंसों के ड्राइवरों के मोबाइल नम्बर भी उपलब्ध कराने हेतु  निर्देश दिये। नगर निकायों को अपने क्षेत्रान्तर्गत यातायात को सुचारू रखने के लिए वाहन पार्किंग की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। आवास व्यवस्था की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने सभी होटलों में अनिवार्य रूप से रेट लिस्ट चस्पा करने तथा ईओ नगर पालिका सभी होटलों में नियमित रूप से रेट लिस्ट चैक करने के निर्देश दिये। इसके साथ ही वाहन पार्किंग स्थलों पर भी रेट चस्पा करने को कहा। पर्यटन, सुलभ व नगर पंचायत को यात्रामार्ग पर शौचालयों की पर्याप्त व्यवस्था तथा नियमित साफ-सफाई रखने के निर्देश दिये।

बैठक में पुलिस अधीक्षक यशवंत सिंह चैहान ने कहा कि आगामी 10 मई को भगवान बदरीनाथ मंदिर के कपाट खुलने जा रहे हैं। पिछले वर्ष बद्रीनाथ में 10 लाख 58 हजार से अधिक यात्री बद्रीनाथ के दर्शनों के लिये पहॅुचे थे। कहा कि इस बार यात्रा अच्छी रहने की उम्मीद है इसलिये सभी विभागीय अधिकारी आपसी समन्वय से श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराये जाने का प्रयास करें, ताकि यहां से यात्री अच्छा संदेश लेकर जाय। उन्होंने कहा कि स्थाई पुलिस चैकियों के अलावा अस्थाई पुलिस चैकियां भी विभिन्न जगहों पर बनाई जायेंगी। कहा कि आपदा के दृष्टिगत इस बार यात्रा सीजन के दौरान गोताखोरों की डिमांड भी की जायेगी, जो पीपकोटी में तैनात रहेगें। उन्होंने कहा कि यात्रा रूट पर विभिन्न जगहों पर एसडीआरएफ की सबटीमें भी उपकरणों से लेस रहेगी।

बैठक में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान सीएमओ ने अवगत कराया कि यात्रियों की सुविधा को देखते हुए यात्रा के प्रमुख पडावों में स्थित सरकारी स्वास्थ्य केन्द्रों में चिकित्सकों की तैनाती भी की जाएगी। साथ ही यात्रा शुरू होने से पूर्व अस्पतालों में आवश्यक दवाइयों का भंडारण किया जाएगा। कहा कि यात्रा सीजन में कार्डियोलोजिस्ट की भी डिमांड की जा रही है। विद्युत एवं पेयजल के अधिकारियों द्वारा अवगत कराया कि बद्रीनाथ धाम में विद्युत एवं पेयजल आपूर्ति 30 अपै्रल तक सुचारू कर ली जायेगी। जिला पूर्ति अधिकारी ने अवगत कराया कि यात्राकाल में खाद्यान्न आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए 3 माह के लिए अग्रिम तौर पर खाद्यान्न की डिमांड तथा डीजल, पेट्रोल तथा रसोई गैस का रेगुलर आपूर्ति सुनिश्चित कर ली जायेगी।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी एमएस बर्निया, सीएमओ डा. अनूप कुमार, एसई लोनिवि जीसी आर्य, एसडीएम बुशरा अंसारी, एसडीएम जोशीमठ वैभव गुप्ता सहित एनएच, गे्रफ, एनएचआईडीसीएल, पेयजल, विद्युत, खाद्यान्न, सुलभ, परिवहन, वन, नगर निकाय व जिला पंचायत आदि यात्रा से जुडे विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।