उत्तराखण्ड न्यूज़

बजट सत्र : चमोली जिले में अफसरो के अवकाश पर रोक

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger

चमोली:  भराडीसैंण (गैरसैंण) में 3 मार्च से होने वाले विधानसभा बजट सत्र को देखते हुए डीएम स्वाति एस भदौरिया ने सभी अधिकारियों के अवकाश पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है। विषम परिस्थितियों को छोड़कर किसी भी अधिकारी का अवकाश स्वीकृत नही किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सत्र की अवधि के दौरान अपेक्षित विधानसभा प्रश्नों के उत्तर तथा विधानसभा से संबधित अन्य वांछित कार्यवाही सुनिश्चित करने के उदेश्य से अधिकारियों की जिला मुख्यालय में उपस्थिति अनिवार्य है। इसके अतिरिक्त उन्होंने सभी अधिकारियों को कार्यालय अवधि के उपरान्त भी मुख्यालय पर अपनी उपस्थित बनाए रखने के आदेश भी जारी किए है, ताकि आवश्यकता पडने पर किसी भी समय संपर्क किया जा सके।