चमोली : शासकीय अधिवक्ता के लिए आवेदन कर सकते हैं

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger
मीडिया लाइव, गोपेश्वर : जिला शासकीय अधिवक्ता (सिविल) के रिक्त पद पर आबद्वता हेतु आवेदन आमंत्रित किये गये है। यह जानकारी देते हुए जिला मजिस्ट्रेट आशीष जोशी ने बताया कि जिला शासकीय अधिवक्ता (सिविल) के पद पर आबद्वता हेतु ऐसे इच्छुक विधि व्यवसायी जिन्होंने 10 वर्षो तक विधि व्यवसाय किया हो और हिन्दी में प्राप्त योग्यताऐं, पिछले 03 वर्षो की विधि व्यवसाय पर उनके द्वारा अदा किये आयकर की धनराशि और यदि आयकर न लगाया गया हो तो उनके द्वारा भेजी गयी आयकर विवरणी, यदि कोई हो दो वर्षो की कार्यवाही के दौरान उनके द्वारा किये गये कार्य का न्यायालय द्वारा यथाविधि सत्यापित ब्योरा एवं शैक्षिक सबंधी अभिलेखों सहित अपना आवेदन पत्र जिला मजिस्ट्रेट चमोली को निर्धारित बिन्दुओ का उल्लेख करते हुए अन्तिम तिथि 24 अप्रैल, 2018 की सायं 5ः00 बजे तक जिला कार्यालय चमोली को पंजीकृत डाक से प्रेषित कर सकते है। निर्धारित तिथि के बाद प्राप्त होने वाले आवेदनों पर कोई विचार नही किया जायेगा।
वही दूसरी ओर सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता (सिविल) चमोली, कर्णप्रयाग तथा थराली के रिक्त तीन पदों पर आबद्वता हेतु भी आवेदन आमंत्रित किये गये है। जिला मजिस्ट्रेट आशीष जोशी ने बताया कि सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता (सिविल) के पद पर आबद्वता हेतु ऐसे इच्छुक विधि व्यवसायी जिन्होंने 07 वर्षो तक विधि व्यवसाय किया हो और हिन्दी में प्राप्त योग्यताऐं, पिछले 03 वर्षो की विधि व्यवसाय पर उनके द्वारा अदा किये आयकर की धनराशि और यदि आयकर न लगाया गया हो तो उनके द्वारा भेजी गयी आयकर विवरणी, यदि कोई हो दो वर्षो की कार्यवाही के दौरान उनके द्वारा किये गये कार्य का न्यायालय द्वारा यथाविधि सत्यापित ब्योरा एवं शैक्षिक सबंधी अभिलेखों सहित अपना आवेदन पत्र जिला मजिस्ट्रेट चमोली को निर्धारित बिन्दुओ का उल्लेख करते हुए अन्तिम तिथि 24 अप्रैल, 2018 की सायं 5ः00 बजे तक जिला कार्यालय चमोली को पंजीकृत डाक से प्रेषित कर सकते है। निर्धारित तिथि के बाद प्राप्त होने वाले आवेदनों पर कोई विचार नही किया जायेगा।