करप्शन/क्राइम

सीडीओ, एसडीएम और सीटीओ करेंगे जिला पंचायत में 75 लाख के घपले की जाँच

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger

मीडिया लाइव, पौड़ी : आरटीआई एक्टिविस्ट करन रावत की शिकायत पर कमिश्नर कार्यालय के डीएम पौड़ी को लिखे गए पत्र पर जिलाधिकारी ने जाँच बैठा दी है। मामले में जिला पंचायत में 75 लाख की गड़बड़ी को लेकर विस्तृत जांच की जानी है। जिसमें सीडीओ, एसडीएम और सीटीओ जिला पंचायत में 75 लाख के घपले की जाँच करेंगे।

इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी तीन सदस्यीय जांच समिति का गठित कर दिया है। बता दें कि शुक्रवार को डिजिटल मीडिया में इस मामले के वायरल होने के बाद जिला पंचायत में फर्जी भुगतान के गंभीर आरोपों के चलते जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया ने मामले की जांच के लिये तीन सदस्यीय समिति का गठन किया गया है।

मालूम हो कि जिला पंचायत में उपनलकर्मी की पत्नी के खाते में फर्जी तरीके से लगभग 75 लाख रुपये का भुगतान किया गया है। इसके अलावा उनके द्वारा ब्लैंक चेक के माध्यम से उक्त भुगतान को अपने खातों में ट्रांसफर किया गया है।

जिलाधिकारी ने प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये टेंडर प्रक्रिया, बैंक खातों की जांच, भुगतान व्यवस्था तथा इसमें संलिप्त अधिकारियों और कर्मचारियों की भूमिका की जांच के लिये मुख्य विकास अधिकारी पौड़ी की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय जांच समिति गठित की है।

जिसमें उपजिलाधिकारी पौड़ी एवं मुख्य कोषाधिकारी को सदस्य नामित किया गया है। उन्होंने जांच कमेटी को निर्देश दिये कि नियमानुसार विस्तृत जांच कराएं और एक पखवाड़े (15 दिन) के भीतर जांच आख्या प्रस्तुत करें।

जिलाधिकारी ने कहा कि राज्य सरकार की भ्रष्टाचार के विरुद्ध ज़ीरो टॉलरेंस की नीति के तहत किसी भी तरह का भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। साथ ही उन्होंने सभी कर्मचारियों/अधिकारियों को ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने के निर्देश दिये।