MEDIA LIVE : उत्तराखंड में बच्चों में सामने आ रहे कोरोना संक्रमण के मामले : स्वास्थ्य विभाग

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger

मीडिया लाइव, देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण ने बच्चों को भी अपनी जद में लेना शुरू कर दिया है। इसमें नवजात शिशुओं से लेकर दो साल तक के बच्चे शामिल हैं। उत्तराखंड बाल अधिकार संरक्षण आयोग की ओर से कोविड की तीसरी लहर से बच्चों को बचाने के लिए आयोजित वर्चुअल बैठक में स्वास्थ्य विभाग की ओर से यह जानकारी दी।

प्रदेश के चार जिलों में 112 बच्चे कोरोना संक्रमित हुए हैं। संक्रमित होने वाले बच्चों में सबसे अधिक 44 बच्चे रुद्रप्रयाग जिले के हैं। बैठक में रुद्रप्रयाग जिले की बाल रोग विशेषज्ञ डॉ.नीतू तोमर ने बताया जिले में 44 बच्चे संक्रमित हुए हैं। जिनमें एक नवजात शिशु है, जबकि अन्य बच्चे दो से 13 साल के हैं। सभी बच्चों को होम आइसोलेशन में रखा गया है।

यह भी बताया गया कि यह बच्चे लगभग स्वस्थ हो चुके हैं। जिनकी निगरानी की जा रही है। वहीं सीएमओ हरिद्वार डॉ.एस.के. झा ने बताया जिले में 14 बच्चे संक्रमित हुए हैं। सभी बच्चों का इलाज बाल रोग विशेषज्ञ कर रहे हैं। इन बच्चों को होम आइसोलेशन में हैं। अल्मोडा से डॉ.मीनाक्षी ने बताया चार बच्चे कोरोना संक्रमित हैं। उनका इलाज चल रहा है। उन्होंने कहा चाइल्ड केयर वार्ड बनाने के आदेश होने पर व्यवस्था की जाएगी। ऊधमसिंह नगर की ओर से बताया गया 15 से 18 आयु वर्ग के 40 बच्चे जिले में क्रमित हुए हैं। सभी बच्चों को होम आइसोलेशन में हैं। बताया गया कि जिला अस्पताल में 40 बच्चों के लिए चाइल्ड केयर वार्ड की व्यवस्था है। लेकिन सबसे बड़ी समस्या दस साल से कम उम्र के बच्चों के लिए है।

:-गेट्टी फीचर इमेज