उत्तराखण्ड न्यूज़करप्शन/क्राइमनेशनल ग्लोबल न्यूज़

MEDIA LIVE : भैया आदित्य पिस्टल लेकर घूम रहा है, वह मुझे मार डालेगा

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger

गुरुवार को देहरादून के एक कॉलेज के बाहर हुए एक युवती के हत्याकांड का आरोपी छात्र अभी तक फरार चल रहा है। इस सनसनी खेज वारदात को अंजाम देने के से आरोपी छात्र कि तलाश में पुलिस जुटी हुई है। दूसरी ओर बेटी की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। इस पूरे मामले के बाद से देहरादून के तमाम शैक्षणिक कॉलेजों में सुरक्षा व्यवस्था कि पोल खोल कर रख दी है। ऐसे में क्यों यहाँ लोग अपने नौनिहालों को दाखिला दिलाए। इस घटना से जुडी हुई तमाम रिपोर्ट्स और चर्चाएं धीरे धीरे सामने आने लगी हैं। इस घटना के इर्द गिर्द गुरूवार को क्या कुछ हुआ इसकी परतें कुछ इसतरह जानने को मिल रही हैं।

ये भी पढ़ें : MEDIA LIVE : UKHAND NAINITAL : सीने में लगी है तीन गोली, नैनीताल में युवक का शव मिलने से फैली सनसनी

मीडिया लाइव, देहरादून : वंशिका कॉलेज में कुछ सीनियर छात्रों को भाई मानती थी। अस्पताल में मौजूद एक छात्र ने बताया कि उसके पास 4:41 बजे फोन आया था कि भैया मुझे बचा लो आदित्य मुझे मार डालेगा, वह तमंचा लेकर घूम रहा है। कुछ देर बाद वह जब मौके पर पहुंचे तो वंशिका की लाश वहां पर पड़ी थी और लोग इकट्ठा थे। सीनियर छात्र ही वंशिका को लेकर अस्पताल पहुंचे।

ये भी पढ़ें :MEDIA LIVE : उत्तराखंड रोडवेज की बस हाईजैक, बड़ा हादसा हो सकता था
वंशिका के सीनियर छात्र उसके शव के साथ अस्पताल पहुंच गए थे। उन्होंने बताया की वंशिका उन्हें भाई मानती थी और अक्सर अपनी सहेलियों और उनसे चर्चा करती थी कि आदित्य उसे परेशान कर रहा है। वह उस पर प्यार करने का दबाव डाल रहा है लेकिन, उसके लिए वंशिका के मन में कुछ भी नहीं था। ऐसे में उसे वह बार-बार परेशान कर रहा था।

ये भी पढ़ें MEDIA LIVE : भारत के तीन हजार छात्र यूक्रेन ने बनाये है बंधक : रूसी राष्ट्रपति पुतिन

वंंशिका पर बात करने को आदित्य बना रहा था दबाव

गुरुवार को जब वंशिका कॉलेज के बाहर गई तो पहले से आदित्य वहां पर खड़ा था। उसकी बाइक भी वहीं खड़ी थी। इस दौरान वह अपना सामान भी नहीं ले सकी कि आदित्य ने उसे अपने पास बुलाया। मगर, वह नहीं गई। इस बीच वंशिका ने अपने मुंह बोले भाई सीनियर छात्र को फोन किया और कहा कि भैया उसे बचा लो आदित्य के हाथ में तमंचा है वह उसे मार डालेगा।

ये भी पढ़ें MEDIA LIVE : सियासी अपडेट : कांग्रेस प्रत्याशियों को इन राज्यों में भेजने के कयास

क्या बताया प्रत्यक्ष दर्शियों ने

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक भी आदित्य से छात्रा बात नहीं करना चाहती थी। वंशिका वहां से जाने लगी तो छात्र ने उसे गोली मार दी। इधर जब मुंहबोला भाई मौके पर पहुंचा तो वंशिका जमीन पर पड़ी थी। छात्रा को सीनियर छात्र नजदीकी एक निजी अस्पताल ले गए, लेकिन, डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौके पर एसपी सिटी सरिता डोभाल, सीओ अनिल कुमार जोशी और थाना रायपुर पुलिस पहुंची।

ये भी पढ़ें : MEDIA LIVE : क्रप्टो करेंसी से मोटे मुनाफे के लालच में हुई ठगी, आप भी सजग रहें !

शामली का रहने वाला है गोली मारने का आरोपी युवक, माँ के साथ रहता है देहरादून में

पुलिस ने छात्रा के शव को पोस्टमार्टम के लिए कोरोनेशन अस्पताल में रखवाया है। अस्पताल में छात्रा के परिजन भी पहुंच गए। गोली मारने वाला छात्र मूल रूप से शामली का बताया जा रहा है। वह अपनी मां के साथ रायपुर क्षेत्र में रहता है। एसओ अमरजीत रावत ने बताया की छात्र की तलाश के लिए सीसीटीवी कैमरे की फुटेज जांची जा रही हैं। देर रात तक आरोपी पकड़ा नहीं जा सका था। इधर, परिजनों ने प्रबंधन पर आरोप लगाते हुए अस्पताल में हंगामा भी किया।

ये भी पढ़ें : MEDIA LIVE : क्रप्टो करेंसी से मोटे मुनाफे के लालच में हुई ठगी, आप भी सजग रहें !