उत्तराखण्ड न्यूज़सरकार/योजनाएं

Breaking news : देहरादून में लगाई गई धारा 144, DM ने जारी किए आदेश !

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger

मीडिया लाइव, देहरादून: राजधानी देहरादून में बेरोजगार संघ के आंदोलन व कल बंद की कॉल को देखते हुए डीएम ने धारा 144 लागू कर दी है। ऐसे में एक स्थान पर 5 से अधिक लोग खड़े नहीं हो सकेंगे। जिलाधिकारी ने सभी एसडीएम को भी आदेश दिया है कि अपने-अपने सबडिवीजन में धारा 144 लागू कर, किसी भी कीमत पर कानून व्यवस्था न बिगड़ने पाए।

जिलाधकारी सोनिका ने बताया है कि राजधानी में आज सुबह ही धारा 144 लागू कर दी गई थी, लेकिन युवाओं की संख्या एकाएक बढ़ती चली गई । डीएम ने बताया है कि कल प्रस्तावित बंद को देखते हुए भी पर्याप्त तैयारियां की गई हैं। कोई किसी का प्रतिष्ठान अथवा संस्थान जबरन बंद करता पाया गया, तो ऐसे व्यक्ति अथवा संगठन के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।