खंड शिक्षा अधिकारी रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार
मीडिया लाइव, देहरादून: प्रदेश में भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के मकसद से कार्यालय निदेशालय सतर्कता अधिष्ठान उत्तराखंड सक्रिय तौर पर काम करता हुआ नजर आ रहा है। यही वजह है कि राज्य सरकार के तमाम विभागों और प्रशासनिक दफ्तरों में विजिलेंस विभाग के प्रचार और जन जागरूकता के पोस्टर बैनर आमतौर पर नजर आ जाते हैं। इसका असर होता भी दिख रहा है और राज्य में लोगों की शिकायत पर ट्रैपिंग के मामले भी सामने आ रहे हैं। इसी कड़ी में आज एक और ताजा मामला सामने आया है। जिसमें एक हरिद्वार जिले में खानपुर खंड शिक्षा अधिकारी को दस एक विभागीय जांच में क्लीन चिट देने के मामले में दस हजार रुपए रिश्वत लेने के मामले में रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है।
सतर्कता अधिष्ठान देहरादून से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार अयाजुद्दीन खण्ड शिक्षा अधिकारी खानपुर जनपद हरिद्वार को 10,000 रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। सीएम पोर्टल पर शिकयत के बाद एक विभागीय जांच खंड शिक्षा अधिकारी खानपुर द्वारा की जा रही थी। जिसमें खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा शिकायत कर्ता अध्यापक को जांच में क्लीनचिट देने के एवज में रिश्वत की मांग की जा रही थी। जिसपर शिकायत कर्ता इसकी शिकायत सतर्कता अधिष्ठान देहरादून में की। मामले की पड़ताल के बाद सतर्कता विभाग की ट्रैप टीम ने शुक्रवार को आरोपी खण्ड शिक्षा अधिकारी अयाजुद्दीन को शिकायतकर्ता से 10000 रुपए लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया।
ट्रैप टीम गिरफ्तारी के बाद खंड शिक्षा अधिकारी के आवास की तलाशी कर उससे चल अचल संपत्ति के बारे में जानकारी जुटाने के प्रयास में जुटी है। निदेशक सतर्कता डॉ. वी. मुरगेसन ने ट्रैप टीम को नकद पुरस्कार से सम्मानित करने की घोषणा की है।