MEDIA LIVE : POLICAL NEWS: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के करीबी AAP में हुए शामिल
MEDIA LIVE UTTARAKHAND POLITICAL NEWS
मीडिया लाइव: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव की तपिश महसूस होने लगी है। ठीक ठाक जनाधार वाले नेता अपने सियासी भविष्य को लेकर फैसले लेने लगे हैं और सुरक्षित पार्टियों में जाकर जगह बनाने की कोशिशों में जुटने लगे हैं। प्रदेश में बीजेपी, कांग्रेस यूकेडी बसपा से विधानसभा पहुंचने वाले नेताओं के बाद दूसरी पांत के नेता भी अब भारतीय जनता पार्टी व भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के बाद आम आदमी पार्टी में अपने लिए विधानसभा पहुंचने की राह तलाश रहे हैं। उत्तराखण्ड में दोनों राष्ट्रीय दलों के अलावा अगर किसी पॉलिटिकल पार्टी की चर्चा अगर सबसे ज्यादा हो रही है, तो वह दिल्ली की सत्ता में पूर्ण बहुमत से दो बार से लागातार काबिज आम आदमी पार्टी AAP है। पार्टी के शीर्ष नेता अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया ने उत्तराखण्ड के दौरों में बढ़ोतरी कर दी है। इतना ही नहीं यही केंद्रीय नेतृत्व राज्य में partynke नेतृत्व को लेकर आपनी स्थति साफ कर चुका है। सीएम के रूप में भारतीय सेना के रिटायर फौजी कर्नल अजय कोठियाल के नाम की घोषणा भी हो चुकी है। इस पर अब कोई कयासबाजी की गुंजाइश नहीं रही। इसी के साथ अब पार्टी ने तमाम सियासी दलों के दूसरी पांत के साफ सुथरी छवि और जनाधार वाले नेताओं के लिए दरवाजे खोल दिए हैं।
ये भी पढ़ें: ? MEDIA LIVE : एक माह में हो लोक शिकायतों का निस्तारण : डीएम पौड़ी
आम आदमी पार्टी उत्तराखण्ड में जाने लगे हैं भाजपा कांग्रेस के नेता
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के करीबी नरेश शर्मा ने आम आदमी पार्टी को ज्वाइन कर लिया है वहीं दूसरी ओर पिछली विधानसभा चुनाव में शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे के खिलाफ खड़े हुए गदरपुर से जरनैल सिंह काली ने भी आप का दामन थाम लिया है। पार्टी सूत्रों पर यकीन किया जाए तो, ठीक ठाक जनाधार वाले दोनों नेताओं ने विधानसभा चुनाव 2022 के लिए अपनी दावेदारी पेश की है। जरनैल सिंह ने पिछली विधानसभा चुनाव में बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ा था। इससे पहले वह कांग्रेस में सक्रिय थे।
ये भी पढ़ें: MEDIA LIVE : GMS रोड पर चल रहा था देह व्यापार, WhatsApp से होती थी बुकिंग
मंगलवार को हुई थी सीएम पद के नाम की घोषणा
बता दें कि दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने देहरादून द्वारा के दौरान कर्नल अजय कोठियाल को उत्तराखंड में आपका सीएम चेहरा घोषित किया है भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य नरेश शर्मा ने विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा छोड़ आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया। दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल के सामने शर्मा ने आप की सदस्यता लेने के बाद ही शर्मा ने हरिद्वार ग्रामीण सीट से अपनी दावेदारी ठोक दी सूत्रों की माने तो नरेश हरिद्वार ग्रामीण से चुनाव लड़ने की तैयारी में जुटे हुए हैं।
भाजपा को इसे हरिद्वार में बड़े झटके के तौर पर देखा जा रहा है
हरिद्वार ग्रामीण में भाजपा के लिए इसे बड़े झटके के तौर पर देखा जा रहा है। हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक के करीबी नेताओं में सुमार थे। शर्मा ने वोटरों के साथ ही जनसंपर्क कोई एक मजबूत टीम तैयार की हुई है। नरेश ने हरिद्वार ग्रामीण को अपनी राजनीतिक कर्मभूमि बनाना काफी पहले शुरू कर दिया था। यही कारण है कि नरेश की सक्रियता हरिद्वार ग्रामीण से भाजपा विधायक कैबिनेट मंत्री अध्यक्ष यतीश्वरानंद के लिए परेशानी का सबब बनी रही। वहीं कौशिक और यतीश्वरानंद के रिश्ते जग जाहिर हैं। अब दखना यह होगा कि हरिद्वार में भाजपा की सियासत किस ओर रुख करेगी।
ये भी पढ़ें: ? MEDIA LIVE : गरीब धाविका को स्पॉन्सर करने पूर्व नगर पालिकाध्यक्ष गणेश नेगी आए आगे
हरिद्वार में भाजपा को होगा नुक़सान
बता दें कि आम आदमी पार्टी में शामिल होने के बाद नरेश राजनीति के नए प्लेटफार्म में भाजपा को ही नुकसान पहुंचाते दिख रहे हैं। कौशिक के साथ काफी समय बिताने के कारण नरेश राजनीति का अच्छा खासा अनुभव हासिल कर चुके हैं। हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र प्रदेश की हॉट सीट मानी जाती रही है।
ये भी पढ़ें: ? MEDIA LIVE : AFGHANISTAN पर क्या बोले U.S PRESIDENT JOE BIDEN
यहीं से हारे थे पूर्व सीएम हरीश रावत चुनाव
बीते विधानसभा चुनाव में भाजपा से स्वामी यतीश्वरानंद ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को इसी सीट चुनाव हराया था। लेकिन अब आप में नरेश की एंट्री होने के बाद हरिद्वार ग्रामीण में भी आप का संगठन और मजबूत और तैयार हो सकता है। नरेश शर्मा की आगे की सक्रियता आप AAP के काम आएगी।