सत्यापन न कराने वाले मकान मालिक हो जाएं सावधान
मीडिया लाइव : राजधानी में अवैध रूप से रह रहे लोगों की अब खैर नहीं. दून पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है.पुलिस लगातार सत्यापन अभियान में जुटी है. मकान मालिकों को ताकीद किया जा रहा है कि अपने किराएदारों की स्थानीय पुलिस थाने में पूरी जानकारी मुहैया करवाएं। बावजूद इसके अभी लोग इसे बहुत गंभीरता से नहीं ले रहे हैं. इसे राजधानी में बढ़ रही आपराधिक घटनाओं पर रोकथाम लगाने के लिए बड़ी मुहिम माना जा रहा है। इसी को ध्यान में रख कर पटेलनगर पुलिस ने सत्यापन अभियान में तेजी लादी है.
बुधवार को पुलिस ने सुबेरे से ही थानाक्षेत्र के चद्रवनी , धारावली और अमर भारती क्षेत्र में रह रहे बाहरी लोगों और किरायेदारों के सत्यापन का सघन अभियान चलाया। इस पूरी कार्रवाही में 520 घरों का सत्यापन किया गया. इसमें 65 मकान मालिकों ने अपने किरायेदारों और नौकरों का सत्यापन नहीं कराया था. इन सभी लोगों के मौके पर ही 10-10 हजार रुपये के चालान किये गए. यह कर्रवाई पुलिस ऐक्ट में की गयी। इस तरह एक दिन में ही पुलिस द्वारा अवैध रूप से किरायेदारो को रखने वाले मकान मालिकों पर छः लाख पचास हजार रुपये का अर्थ दंड के चालान की बड़ी कार्रवाई पटेलनगर पुलिस ने की है. यह जानकारी देते हुए पटेलनगर इंस्पेक्टर रितेश शाह ने बताया की थाना पुलिस आगे भी लगातार यह अभियान जारी रखेगी। उन्होंने कहा कि मकान मालिकों को यह घर किराए पर देते वक्त ही सत्यापन प्रक्रिया को अपने स्तर पर ही पूरा कर देना चाहिए। इसमें जनता को पुलिस को सहयोग करना चाहिए. इस तरह से आपराधिक छवि के लोग शहर को अपना ठिकाना नहीं बना पाएंगे.
वहीँ गुरुबार को चेन स्नेचिंग चोरी और सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण लगाने के मकसद पटेलनगर पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया। जिसमें कड़ी कार्रवाई करते हुए रिकॉर्ड 122 वाहनों के खिलाफ कोर्ट कार्यवाई की गयी। वहीँ 106 वाहनों को सीज किया गया. इसके लिए सभी पुलिस की 10 टीमें बनाई गयी थी. तलाशी अभियान थाना क्षेत्र के नया गांव, सेंट ज्यूड्स चौक, कारगी चौक, बंजारावाला चौक, पथरीबाग चौक, आईएसबीटी चौक , कालीमाता तिराहा , मंडी तिराहा , कमला पैलेस तिराहा और लालपुल तिराहे पर संदिग्ध लोगों और वाहनो की दी भर चेकिंग की गयी. बल दौरान एमवी एक्ट विभिन्न कार्रवाइयां की गयी जसिमें मौके पर ही 10 हजार रुपए का राजश्व वसूला गया.