बढ़ती वनाग्नि की घटनाओं पर वनविभाग में छुट्टियों पर रोक…

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger
मीडिया लाइव, देहरादून: उत्तराखंड के जंगलों में लगी आग अब आबादी क्षेत्रों तक पहुंचने लगी है। बीते 24 घंटे में राज्य के पर्वतीय जिलों में आग के आबादी क्षेत्रों मे पहुंचने से लोग दहशत में हैं। वायु सेना ने नैनीताल जिले में आग बुझाने को हेलीकॉप्टर उतारा है।खबर के मुताबिक बीते 24 घंटे में राज्य में वनाग्नि की 23 घटनाएं हुईं और 34 हेक्टेयर से ज्यादा जंगल प्रभावित हुआ।शासन ने वन विभाग में छुट्टियों पर रोक लगाने का आदेश जारी कर दिया है।

जनगलों में बढ़ती आग की घटनाओं को देखते हुए। वन मंत्री सुबोध उनियाल ने सभी डीएफओ को घटनास्थल पर जाने के दिए निर्देश दिए हैं।

राज्य में बढ़ती वनाग्नि की घटनाओं को लेकर अधिकारियों , फील्ड कर्मचारियों की जिमेदारी हो तय कर दी गई है। लापरवाही बरतने पर जिम्मेदार अधिकारी और कर्मचारी पर कार्यवाही की जाएगी।

संवेदनशील वन प्रभागो में स्थित क्रू स्टेशन पर मेन पॉवर और इक्यूमेंट कराए उपलब्ध कराने को कहा गया है। वन पंचायतों, स्कूल और कॉलेज के छात्रों के साथ वन अग्नि को लेकर की  बैठके की जाएंगी। आग पर नियंत्रण पाने के लिए जागरूकता कार्यकर्म किए तेज किए जाने के निर्देश दिए जाने हैं।