उत्तराखण्ड न्यूज़जन समस्याएं

एआरटीओ पर लगाया परेशान करने का आरोप, क्षेत्र विधायक से की मुलाकात

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger

मीडिया लाइव, हरिद्वार: जिले के बहादराबाद सिडकुल क्षेत्र में चलने वाले मिनी लोडिंग वाहन संचालको ने ARTO सहित ट्रैफिक पुलिस कर्मचारियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि लोडिंग वाहन संचालकों को परिवहन विभाग के अधिकारी व ट्रैफिक पुलिस के कर्मचारी अनावश्यक रूप से गाड़ियों के चालान कर रहे हैं. इस मामले को लेकर दर्जनों वाहन संचालकों ने क्षेत्रीय विधायक आदेश चौहान से मुलाकात की।

इस मामले को गंभीरता से लेते हुए विधायक ने सभी लोगों को आश्वासन देते हुए कहा कि आगामी सोमवार को आरटीओ से मुलाकात कर समस्या का समाधान किया जाएगा।लोडिंग वाहन संचालक ने बताया की जिले की सड़कों पर जुगाड़ गाड़ियों का चलन तेजी से बढ़ा रहा है। गरीबी की आड़ में कमाई का यह नाजायज जुगाड़ राहगीरों व आम लोगों की परेशानी का सबब बन गया है। जुगाड़ गाड़ियों के परिचालन से दुर्घटना के साथ प्रदूषण भी बढ़ रहा है। लेकिन परिवहन विभाग के द्वारा इनके ऊपर कोई कार्यवाही नही की जाती है। वाहन संचालकों का आरोप है कि ट्रैफिक पुलिस कर्मचारियों के द्वारा पहले₹100 की एंट्री की जाती थी लेकिन अब 500 से 1000 रुपए की एंट्री की जाती है एंट्री के बावजूद भी वाहनों की चालान काट दिए जाते हैं।