कांग्रेस के एक और पूर्व प्रत्याशी ने छोड़ी पार्टी, बीजेपी में हुए शामिल
मीडिया लाइव, देहरादून : कांग्रेस को फिर झटका, प्रदेश महासचिव महेश शर्मा ने छोड़ी पार्टी, भाजपा में हुए शामिल . विधानसभा चुनाव 2022 में कालाढूंगी से कांग्रेस के प्रत्याशी रहे महेश शरमा ने भी पार्टी को अलविदा कहकर बीजेपी का दामन थाम लिया है. महेश शर्मा को पिछले विधानसभा चुनाव में कालाढूंगी में भाजपा प्रत्याशी बंशीधर भगत ने शिकस्त दी थी। लेकिन अब वे बीजेपी में ही शामिल हो गए हैं.
उत्तराखंड कांग्रेस में इस्तीफों का सिलसिला थम ही नहीं रहा। चुनाव से पहले पार्टी के कई चर्चित चेहरे इस्तीफा दे चुके हैं। वहीं, आज कांग्रेस को एक और झटका लगा। प्रदेश महासचिव और कालाढूंगी से प्रत्याशी रहे महेश शर्मा ने भी पार्टी छोड़ दी। इसके बाद वह भाजपा में शामिल हो गए। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई। बता दें कि महेश शर्मा ने वर्ष 2022 में कालाढूंगी से कांग्रेस के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ा था। उस समय भाजपा प्रत्याशी बंशीधर भगत ने इनको शिकस्त दी थी।