ऑल्टो वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर खाई में गिरा…
मीडिया लाइव, चमोली : जनपद चमोली में बद्रीनाथ मार्ग पर ऑल्टो वाहन दुर्घटनाग्रस्त, एसडीआरएफ ने किया रेस्क्यू 16 मार्च 2025 को जोशीमठ पुलिस कोतवाली द्वारा एसडीआरएफ टीम को सूचना मिली कि बद्रीनाथ मार्ग पर एक ऑल्टो वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर खाई में गिर गया है। इस घटना में घायलों को बचाने के लिए एसडीआरएफ टीम की मदद की आवश्यकता थी। सूचना मिलते ही एसडीआरएफ टीम, एडिशनल उप निरीक्षक देवेंद्र सिंह के नेतृत्व में, रेस्क्यू उपकरणों के साथ घटनास्थल पर पहुंची।
टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए लगभग 300 मीटर गहरी खाई में उतरकर ऑल्टो वाहन (संख्या UK11TA3436) तक पहुंच बनाई। वाहन में चार व्यक्ति सवार थे, जो घायल अवस्था में पाए गए। एसडीआरएफ टीम ने स्ट्रेचर की मदद से घायलों को वैकल्पिक मार्ग से होते हुए मुख्य मार्ग तक पहुंचाया और उन्हें एंबुलेंस द्वारा अस्पताल भेजा गया।
घायलों की पहचान इस प्रकार है: 1. राहुल पंवार (चालक), पुत्र रघुवीर सिंह पंवार, निवासी चांई जोशीमठ, उम्र 26 वर्ष 2. कुलदीप चौहान, पुत्र जगदीश चौहान, निवासी ग्राम चांई जोशीमठ 3. समीर, पुत्र राजेंद्र, निवासी छत्तीसगढ़, उम्र 25 वर्ष 4. फूल चंद, पुत्र उनियाल कश्यप, निवासी नेपाल एसडीआरएफ टीम की त्वरित और साहसिक कार्यवाही से सभी घायलों को सुरक्षित बचाया गया।