अल्मोड़ा में कोयले की अफवाह, डीएम सख्त

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger

अल्मोड़ा :  आपदा के समय अफवाहें और मुसीबत लेकर आती हैं। उस पर अंधविश्‍वास से भरी अफवाह कोढ़ पर खाज का काम करती है। बीते दिनों से अल्‍मोड़ा जिले में भी एक अफवाह जोर पकड़ रही है। जिसमें कहा जा रहा है कि घरों के आंगन में जमीन से कोयला निकल रहा है। जिससे कोरोना वायरस का संक्रमण ठीक हो जाएगा। सोशल साइट में भी इस अफवाह ने जगह जगह बना ली जिस पर जिला प्रशासन हरकत में आ गया है। जिलाधिकारी  नितिन सिंह भदौरिया ने बताया कि विभिन्न माध्यमों से संज्ञान में आया है कि एक अफवाह फैलायी जा रही है कि जमीन खोद कर उससे कोयला निकल रहा है जिससे कोरोना वायरस संक्रमण ठीक हो जायेगा। इस अफवाह पर जिला अधिकारी ने संज्ञान लेते हुए बताया कि अफवाह फैलाने वाले माध्यम का पता किया जा रहा है और सम्बन्धित के खिलाफ एफ.आई.आर. दर्ज की जा रही है। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया है कि इस तरह की किसी भी अफवाह पर ध्यान न दिया जाए। उन्होंने लोगों से अपील की है वे इस समय ऐसी अफवाहों से बचे.