उत्तराखण्ड न्यूज़नेशनल ग्लोबल न्यूज़सियासत

MEDIA LIVE : अजय भट्ट को रक्षा व पर्यटन राज्य मंत्री बनाया गया, सैनिक व पर्यटन बाहुल्य राज्य है उत्तराखंड, विधानसभा चुनाव पर नजर

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger

नई दिल्ली: उत्तराखंड के नैनीताल सांसद अजय भट्ट को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंत्रिमंडल में शामिल कर लिया है। सांसद भट्ट ने राष्ट्रपति भवन में बतौर राज्य मंत्री की शपथ ली है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक भट्ट को मोदी मंत्रिमंडल में में रक्षा और पर्यटन राज्यमंत्री बनाया गया है। यह दोनों महत्वपूर्ण विभाग सीधे तौर पर उत्तराखंड से सरोकार रखते हैं। साफ तौर पर देखा जा सकता है कि सैनिक बाहुल्य प्रदेश व पर्यटन की असीम संभावनाओं के चलते भट्ट को बतौर पर्यटन और रक्षा राज्य मंत्री बनाने में भाजपा की नजर आगामी विधानसभा चुनाव पर टिकी हुई हैं।

उत्तराखंड में सांसद अजय भट्ट को केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल करने पर भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री का आभार जताया है।

यह भी पढ़ें ? MEDIA LIVE : CDO ने की N.R.L.M की समीक्षा, ग्रामीण गरीबों को मिले स्वरोजगार !