अन्य

अगले आदेश तक बन्द रहेगा वन अनुसंधान संस्थान: डीएम

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger

मीडिया लाइव, देहरादून: जिलाधिकारी डाॅ. आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया है कि कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमित 3 प्रशिक्षु आई.एफ.एस के चिन्हित होने के बाद से वन अनुसंधान संस्थान परिसर को आवागमन हेतु बन्द करते हुए पूरे क्षेत्र को 14 दिन के लिए लाॅक डाउन किया गया था और केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार एवं आयुर्विज्ञान संस्थान परिषद ने कोरोना संक्रमण क्षेत्र को पूर्ण रूप से संक्रमण मुक्त किये जाने के लिए कुल 28 दिवस Containment Plan, COVID-19, Ministry of Health and Family Welfare ) पूर्ण किये जाने की एडवाईजरी जारी की थी. जिसका पालन करते हुए वन अनुसंधान संस्थान परिसर की लाॅक डाउन को कुल 28 दिन करने के आदेश दिये गये थे।जोकि पूरे हो गए हैं. इस पर मुख्य चिकित्साधिकारी ने संस्थान की क्वारेंन्टाइन के 28 दिन की समय अवधि पूरी होने और वन अनुसंधान परिसर को क्वारेन्टाइन से मुक्त करने के लिए अनुरोध किया गया था.तथा उक्त परिसर-भवन में अगले आदेशों तक सभी आवागमन बन्द हेगा तथा जनपद में प्रभावी लाॅक डाउन इस क्षेत्र में भी यथावत लागू रहेगा।