अन्य

जून और जुलाई माह के लिए प्रशासन ने तहसील दिवस का रोस्टर किया निर्धारित

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger

मीडिया लाइव, चमोली :चमोली में ग्रामीणों की समस्याओं और शिकायतों के निस्तारण के लिए जिला प्रशासन की ओर से जून और जुलाई के लिए तहसील दिवस का रोस्टर निर्धारित कर लिया गया है। रोस्टर के अनुसार माह के प्रत्येक मंगलवार को तहसील दिवस का आयोजन किया जाएगा।

जिलाधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार 17 जून को चमोली, 24 जून को गैरसैंण, 1 जुलाई को नंदानगर, 8 जुलाई जिलासू, 15 जुलाई को पोखरी, 22 जुलाई को कर्णप्रयाग और 29 जुलाई को आदिबद्री में तहसील दिवस का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान प्रातः 11 बजे से 2 बजे तक जनता मिलन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।