पंचायत चुनाव प्रचार के दौरान हरिद्वार में जहरीली शराब पीने से हुई मौतें, प्रशासन ने की 4 की पुष्टि !
हरिद्वार जिले में पंचायत चुनाव प्रचार के दौरान पथरी थाना क्षेत्र में जहरीली शराब पीने से पांच लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है। लेकिन प्रशासन ने अभी तक चार लोगों के मौत की ही पुष्टि की है। मामले की सूचना मिलते ही प्रशासन और पुलिस में हड़कंप मच गया है।
मीडिया लाइव, हरीद्वार : हरिद्वार जनपद के पथरी थाना क्षेत्र के फूलगढ़ शिवगढ़ गांव में पांच लोगों की जहरीली शराब पीने से मौत की खबर सामने आ रही है। मामले की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन और पुलिस में हड़कंप मच गया है। आशंका जताई जा रही है कि किसी प्रत्याशी ने शराब वितरण कराई होगी। मौके पर पुलिस के अधिकारी पहुंच गए हैं। लेकिन प्रशासन ने अभी तक चार लोगों के मौत की ही पुष्टि की है।
पहले भी हरिद्वार में जहरीली शराब पीने से कई लोग अपनी जान गवा चुके हैं
बता दें कि साल 2019 में हरिद्वार जिले के रुड़की में कच्ची शराब के सेवन से 40 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी। तभी पुलिस ने कई लोगों के खिलाफ कार्रवाई भी की थी। माना जा रहा था 40 लोगों की मौत के बाद पुलिस-प्रशासन नींद से जाग गया होगा, लेकिन अभी भी जिस तरह से जिले में कच्ची शराब के मामले सामने आ रहे हैं। उससे एक बार फिर पुलिस की कलई खुल गई है।
हरिद्वार में पंचायत चुनाव की सरगर्मियां तेज हैं। प्रत्याशी वोटरों को रिझाने में लग गए हैं। वहीं उत्तराखंड में हरिद्वार जिला ऐसा है, जहां पंचायत चुनाव राज्य के बाकी 12 जिलों के साथ नहीं होते हैं। राज्य गठन के बाद से ही यह परिपाटी जारी है। बीते साल मार्च से जून के बीच पंचायतों का कार्यकाल खत्म होने के बाद इन्हें प्रशासकों के हवाले कर दिया गया था। अब पंचायत चुनाव को लेकर तिथि का ऐलान हो गया है।