उत्तराखण्ड न्यूज़

आईपीएस अभिनव कुमार ने संभाली एडीजी की कुर्सी

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger

मीडिया लाइव, देहरादून: आईपीएस अभिनव कुमार # IPS abhinav Kumar ने साल के पहले दिन विधिवत तौर पर अपर पुलिस महानिदेशक की कुर्सी संभाल ली। प्रमोशन होने पर पुलिस मुख्यालय स्थित सभागार में पीपिंग सेरेमनी#pipping ceremony का आयोजन किया गया।#Uttarakhand police

इस मौके पर डीजीपी अशोक कुमार#DGP Ashok Kumar व पुलिस महानिरीक्षक पुष्पक ज्योति #IG pushpak Jyoti ने उन्हें अपर पुलिस महानिदेशक पद के बैच पहनाए गए। 1996 बैच के आईपीएस अधिकारी अभिनव कुमार की गिनती तेज तर्रार अफसरों में होती रही है। प्रतिनियुक्ति पर भारत सरकार, जम्मू कश्मीर समेत अन्य राज्यों में अभिनव कुमार ने अपनी कुशलता बेहतरीन सेवाएं दे चुके हैं। वह पूर्व में देहरादून के एसएसपी का पद भी संभाल चुके हैं।