अन्य

अभी अभी फिर बढ़े कोरोना पॉजिटिव 317 हुई संख्या

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger

मीडिया लाइव: अभी-अभी: स्वास्थ्य विभाग के हेल्थ बुलेटिन में फिर नए कोरोना जांच रिपोर्ट के आंकड़े जारी किये हैं. नए आंकड़ों पर अगर नजर दौड़ाएं तो फिर एक बार चार जिलों में कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़ी है. जिसमें एक ऊधम सिंह नगर में 8 , चमोली 5 देहरादून 4 बागेश्वर में 2 कुल 19 और मामले सामने आए हैं. यह संख्या दिन में 3 बजे मिले आज के कुल आंकड़ों के साथ जोड़ दी जाए तो कुल जमा संख्या 73 हो जाती है. यह आंकड़ा शनिवार के 244 से साथ जोड़ने पर 317 हो जाता है. इसके अलावा आज दो मरीज ठीक हो कर डिस्चार्ज हुए हैं. पुजिटिव वाले आंकड़ों में एक मरीज निजी लैब की रिपोर्ट वाला भी दर्ज है. जो दोपहर वाले मेडिकल बुलेटिन में दरसाई गई है.

बढ़ते आंकड़े लगातार चुनौती बने हुए हैं. आज बढ़ते आंकड़ों पर सवाल पूछे जाने पर राज्य के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पौड़ी में कहा कि कोरोना के बढ़ते आंकड़ो से निपटने के लिए हमें तैयार रहना होगा. ये हम सबके लिये चुनौती और सतर्कता बरतने का वक्त है. हमें स्वास्थ्य विशेषज्ञों द्वारा बताए जा रहे उपायों पर अभी भे गंभीरता से ध्यान देने की जरूरत है. इसमें हर नागरिक की जिम्मेदारी बनती है कि वह खुद भी सतर्क रहें और अन्य को भी सतर्क करे.