अब आइडिया ने भी 4जी लौन्चिंग की
आइडिया सेलुलर ने भी अब फोर जी सर्विस लांच कर दी है। निजी क्षेत्र की यह कंपनी भी 30 एमबीपीएस की स्पीड से फोर जी सर्विस देने का दावा कर रही है. उत्तराखंड के ऋषिकेश, हरिद्वार, रुड़की, ऊधमसिंह नगर, हल्द्वानी समेत कई मैदानी शहरों में 31 मार्च तक फोर जी सर्विस शुरू कर दी जायेगी।
बुधवार को राजपुर रोड स्थित एक होटल में हुए कार्यक्रम में कंपनी के एक बरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि थ्री जी से फोर जी में जाने के लिए उपभोक्ताओं को निशुल्क कंप्लीमेंट्री सिमकार्ड कंपनी की तरफ से दिया जा रहा है। इसके तहत उपभोक्ता अपने पुराने सिम को फोर जी में अपग्रेड कर सकते हैं। इन उपभोक्ताओं को चार जीबी फोर जी डाटा मुफ्त दिया जाएगा। तीन माह के लिए तीन एंटरटेनमेंट एप्स यूज करने की सुविधा भी निशुल्क दी जाएगी।