MEDIA LIVE : हरिद्वार में आम आदमी पार्टी ने किया प्रदर्शन, पुलिस पर लगाया बल प्रयोग का आरोप

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger

आप ने किया प्रदर्शन,कहा खुद की जमीन खिसकती देख तानाशाही पर उतर आई भाजपा——————

मीडिया लाइव, हरिद्वार:  रविवार को बीजेपी के कार्यकर्ताओं द्वारा आम आदमी पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष महिला मोर्चा,हेमा भंडारी के साथ अभद्रता और गाली गलौच करने एवम कैनोपी फाड़ने के विरोध में आज आप कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। आप कार्यकर्ता सुबह चन्द्राचार्य चौक पर जमा हुए और फिर वहां से उन्होंने नारेबाजी करते हुए आरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग की। इस दौरान पुलिस की आप कार्यकताओं से तीखी नोक झोंक हुई। इस दौरान पुलिस ने आप कार्यकर्ताओ पर बल प्रयोग किया।

“आप” ने लगाया मदन कौशिक पर आरोप

इस दौरान आप उपाध्यक्ष ओपी मिश्रा ने कहा कि बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष के इशारों पर बीजेपी के कार्यकर्ता आप कार्यकर्ताओ के साथ अभद्रता और गाली गलौच कर कर रहे है । लोकतंत्र में सबको अपनी बात कहने का अधिकार है परंतु बीजेपी के नेता अपनी जमीन खिसकती देख कर तानाशाही पर उतर आए है। इनके पास 18 साल का देने को हिसाब नही है । अपनी हार को देखते हुए बीजेपी अब उन्माद फैलाकर धर्मनगरी की आवो हवा में जहर घोलने का काम कर रही है ।

आम आदमी पार्टी का प्रदर्शन
हरिद्वार में आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने जबरदस्त प्रदर्शन किया।

विधायक सांसद और मंत्रियों को मुफ्त सुविधाएं, फिर टैक्स पेयर जनता को फ्री के नाम पर ऐतराज क्यों ? 

वहीं इस दौरान आप उपाध्यक्ष महिला मोर्चा, हेमा भंडारी ने कहा, आप पार्टी बीजेपी की गीदड़ भभकी से डरने वाली नही है वो जनता को उनका हक दिलाकर रहेंगे । अब तक जनता के टैक्स की कमाई को मंत्रियों -विधायको ने जमकर लुटा है. मुफ्त में बिजली,पानी और अन्य सुविधाएं लेकर जबकि आज आम आदमी पार्टी जनता को उनका हक देने की बात कह रही, तो बीजेपी के नेताओ में खलबली मच गई है। आप नेताओ ने कहा जब सांसदों, विधायको को मुफ्त सुविधा मिल सकती है, तो जनता को क्यों नही तो बीजेपी के लोग इस बात को हजम नही कर पा रहे हैं और आप कार्यकर्ताओं के साथ,महिलाओं के साथ अभद्रता पर उतर आए।

पुलिस पर है सरकार का दबाव, नहीं हुआ मुक़दमा दर्ज ! 

अब देवभूमि की जनता ने बीजेपी को सत्ता से उखाड़ फेखने का मन बना लिया है । इसी बात के डर से ये लोग अपने गुंडों का सहारा ले रहे है। आम आदमी पार्टी द्वारा दर्ज एफआईआर पर पुलिस द्वारा अभी तक कोई कार्यवाही न करना सत्ता पक्ष के दबाव को दर्शाती है। आम आदमी पार्टी चुप बैठने वाली नही है । जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नही होगी तब तक आम आदमी पार्टी इसी तरह सड़क से सदन तक संघर्ष करती रहेगी । देवभूमि में महिलाओं के सम्मान से किसी प्रकार का समझौता नही करेगी ।

आप के यह पदाधिकारी और कार्यकर्ता रहे प्रदर्शन में शामिल!

इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष ओ पी मिश्रा, प्रदेश उपाध्यक्ष महिला मोर्चा हेमा भण्डारी , जिला अध्यक्ष अमित विश्नोई, जिला सचिव अनिल सती, जिला संगठन मंत्री नवीन मारया, रघुवीर सिंह पंवार, प्रदेश उपसयक्ष शरीक अफरोज , नरेंद्र चौधरी, मनोज द्विवेदी , शिशुपाल सिंह नेगी, सुरेंद्र शर्मा, दिनेश असवाल, पवन कुमार, अर्जुन सिंह, शाहीन असरफ, रोहित कश्यप , राव तनवीर, सुजीत गुप्ता, संजय मेहता, रितु सिंह, दीप्ति चौहान, ममता सिंह, पवन ठाकुर , अमित सिंघानिया, अमित चौधरी , यशपाल सिंह चौहान, संजू नारंग , राकेश लोहाट, अम्बरीष गिरी, पंकज शर्मा, राव तनवीर, विजय पंवार, राकेश यादव , गीता देवी , रणधीर सिंह, एड्वोकेट सचिन बेदी , प्रवीण असवाल, जुबेर, गगन वर्मा, सुरेश ठाकुर , दिनेश असवाल , विजय पवार सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: ?यह भी पढें: ? MEDIA LIVE :चौबट्टाखाल का सियासी रण 2022: प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष केसर सिंह नेगी पहुंचे लोगों के बीच