चार धाम रोड. योजना पर निर्देश

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger
मीडिया लाइव, गोपेश्वर : चारधाम आॅल वैदर रोड हेतु भूमि अधिग्रहण एवं वन भूमि हस्तान्तरण कार्यो को समय से पूरा करना सुनिश्चित करें। यह निर्देश मुख्य सचिव एस रामास्वामी ने वीडियों काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिलाधिकारियों को दिये। उन्होंने कहा कि आॅल वैदर रोड का निर्माण कार्य को निर्धारित समय के अन्तर्गत किया जाना है। इससें किसी प्रकार की हीलाहवाली व लापरवाही बर्दाश्त नही की जायेगी।
मुख्य सचिव ने बीआरओ, जिलाधिकारी एवं वनाधिकारियों को आपसी समन्वय बनाकर आॅल वैदर सड़क से जुडे़ कार्यो को गम्भीरता से लेते हुए समय से पूरा करने के निर्देश दिये। भूमि अधिग्रहण की की कार्यवाही को 8 अगस्त तक पूरा करने को कहा। उन्होंने वन भूमि हस्तान्तरण प्रकरणों की माॅनिटरिंग के लिए जिलाधिकारियों को प्रत्येक सप्ताह के सोमवार को अपने स्तर से समीक्षा करने के भी निर्देश दिये। बीआरओ के अधिकारियों द्वारा प्रोजेक्ट कार्यो में सहयोग न करने पर नाराजगी जाहिर करते हुए बीआरओ को जिलाधिकारियों से समन्वय बनाकर एलाॅइनमेंन्ट एवं सर्वे कार्यो को पूरा करने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी आशीष जोशी ने वीसी में अवगत कराया कि चमोली जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग  58 चैडीकरण, विस्तारीकरण चारधाम आॅल वैदर रोड़ के लिए 143 किमी. सड़क प्रस्तावित है। जिसमें भूमि अधिग्रहण संबधी 3-डी का कार्य पूरा किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि फील्ड एलांइनमेंन्ट में कुछ विसंगतियां है, जिन्हें बीआरओ के द्वारा ठीक किया जाना है परन्तु बीआरओ द्वारा सर्वे कार्यो के सत्यापन में सहयोग नही किया जा रहा है। मुख्य सचिव ने बीआरओ के अधिकारियों को एक सप्ताह का समय देते हुए एलाइनमेंन्ट कार्यो कार्यो को पूरा करने के निर्देश दिये है।
इस अवसर पर डीएफओ एनएन पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी ईला गिरि, एसडीएम केएन गोस्वामी, योगेन्द्र सिंह, परमानंद राम, ईई लोनिवि डीएस रावत, तहसीलदार सुरेन्द्र सिंह रांगड आदि उपस्थित थे।