हेल्थ-केयर

आज फिर कोरोना ने लगाई बड़ी छलांग 3982 हुई पॉजिटिव की संख्या

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger

मीडिया लाइव, देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना के आंकड़े फिर लगातार बढते दिख रहे हैं. प्रदेश में आज 199 नए मामले दर्ज किए गए हैं. इस तरह देखें तो अब प्रदेश में कुल 3982 मामले आ चुके हैं.

राज्य कोविड-19 कन्ट्रोल रूम की रिपोर्ट के मुताबिक  आज की की रिपोर्ट के मुताबिक सबसे ज्यादा  ऊधम सिंह नगर में आए हैं जिनकी संख्या 91 है. इसके अलावा 34  नैनीताल में,  10 हरिद्वार में , 25 देहरादून में और 3  मामले चमोली में व 1 मामला चंपावत में और 10 मामले टिहरी गढ़वाल में और वहीं 3 पौड़ी गढ़वाल में आए हैं. इसके अलावा 22 लोगों की रिपोर्ट  प्राइवेट लैब से पॉजिटिव मिली है.  प्रदेश में अब टोटल एक्टिव केस की संख्या 904 हो गई है.

इस तरह देखा जाए तो राज्य में एक बार दुबारा पॉजिटिव केसों की संख्या बढ़ती दिख रही है. कल 104 नये मामले आये थे जबकि आज यह संख्या फिर बहुत ज्यादा बढ़ गई है. हालांकि इसके पीछे टेस्टिंग के संख्या का बढ़ना भी है. जो भी हो लोगों को बेहद सावधान रहें की जरूरत है. इसे दूर-दूर तक हल्के में न लें. यह महामारी बड़ी मुसीबत का सबब बन सकती है. खास कर बुतज़ुर्गों और बच्चों का अतिरिक्त ध्यान रखने की जरूरत है.