बड़ी संख्या में पुलिस इंस्पेक्टर के हुए तबादले
मीडिया लाइव: उत्तराखंड पुलिस के 86 इंस्पेक्टरों को चार माह के बाद पोस्टिंग मिल गई है। बुधवार को पुलिस मुख्यालय ने इसके आदेश कर दिए हैं। ट्रांसफर पोस्टिंग में योग्यता और अनुभव को प्राथमिकता दी गई। ट्रांसफर सूची में अधिकांश को मनचाही पोस्टिंग मिली है।
राज्य में लम्बे समय बाद 86 दारोगाओं को 31 अगस्त को इंस्पेक्टर पद पर प्रमोशन मिला। इसके बाद सभी इंस्पेक्टर अपने अपने स्थान पर काम कर रहे थे। नए DGP अशोक कुमार ने कार्मिक विभाग को इंस्पेक्टरों के ट्रांसफर पोस्टिंग के निर्देश दिए। आज कार्मिक कार्यालय ने इन ट्रांसफर की सूची जारी कर दी। खासकर पुलिस मुख्यालय, राजभवन, सीएम आवास वालों को उनकी सुविधा के अनुसार पोस्टिंग मिली। जबकि गढ़वाल और कुमाऊं में भी अपनी अपनी रेंज में ट्रांसफर हुए। हालांकि अब रेंज स्तर से ज़िलों में अलग से पोस्टिंग होगी।
थाना-कोतवाली पर ज्यादा नजर
पहले रेंज और अब जिलों में मनमाफिक पोस्टिंग को लेकर कुछ इंस्पेक्टर सक्रिय दिख रहे हैं। खासकर वर्षों से चौकी और थानों की पोस्टिंग करने वाले अब इंस्पेक्टर बनने पर बड़े थाने और कोतवाली पर नज़र रखे हुए हैं। ज़िलों में पोस्टिंग के बाद उनकी अगली कोशिश मनचाहा थाना या कोतवाली की कुर्सी हासिल करना है।