MEDIA LIVE : राज्यसभा में हुए हंगामें की आँच अभी ठंडी नहीं हुई, रायपुर में सुनाई महिला सांसदों ने आप बीती

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger

MEDIA LIVE POLICAL NATIONAL NEWS DELHI INDIA

मीडिया लाइव: राज्यसभा में पिछले दिनों हुए हंगामे पर कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में प्रेसवार्ता की। इसमें महिला सांसद आपबीती बताते हुए रो पड़ीं।

बीते हफ्ते मानसून सत्र के दौरान राज्यसभा में हुए हंगामे की आग ठंडी होने का नाम नहीं ले रही है। अब छत्तीस गढ़ कि राजधानी रायपुर में कांग्रेस की तरफ से आयोजित प्रेस वार्ता में आपबीती सुनाते हुए सांसद छाया वर्मा और फूलोदेवी रो पड़ीं। उन्होंने कहा कि जिस देश में महिलाओं को पूजा जाता है, वहां इस तरह की घटना बेहद निंदनीय और शर्मसार करने वाली है।
ये भी पढ़ें: ? MEDIA LIVE : POLICAL NEWS: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के करीबी AAP में हुए शामिल

राजीव भवन छत्तीस गढ़ में किया गया पीसी का आयोजन

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में यह प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी गई थी। इसमें महिला सांसदों ने अपने साथ हुई धक्का-मुक्की की पूरी सच्चाई बताई। छत्तीसगढ़ के पीसीसी चीफ मोहन मरकाम, राज्यसभा सांसद फूलोदेवी नेताम, छाया वर्मा राज्यसभा में पिछले दिनों हुए हंगामे पर कांग्रेस की तरफ से छत्तीसगढ़ में प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया। इसमें महिला सांसद आपबीती बताते हुए रो पड़ीं।

रो पड़ीं महिला सांसद !

पिछले सप्ताह मानसून सत्र के दौरान राज्यसभा में हुए हंगामे की आग ठंडी होती नजर नहीं आ रही है। अब रायपुर में कांग्रेस की प्रेसवार्ता में आपबीती सुनाते हुए सांसद छाया वर्मा और फूलोदेवी नेताम रो पड़ीं। उन्होंने कहा कि जिस देश में नारियों को पूजा जाता है, उस देश में इस तरह की घटना बड़ी निंदनीय है।
ये भी पढ़ें: ? MEDIA LIVE : एक माह में हो लोक शिकायतों का निस्तारण : डीएम पौड़ी

     फूलोदेवी हो गईं थीं चोटिल

राज्यसभा में मानसून सत्र के दौरान जमकर हंगामा हुआ था। इस दौरान सांसदों व मार्शलों के बीच धक्का-मुक्की भी हुई। इसी में फूलोदेवी को धक्का लग गया और वह गिर गईं, जिससे उनके हाथ में चोट आई थी। इस घटना के बाद विपक्ष ने आरोप लगाया था कि मार्शलों ने उनके साथ मारपीट की, जिसके बाद इस मामले की जांच के लिए कमेटी बनाई गई है।

इस दौरान संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी व कांग्रेस प्रवक्ता सुशील आनंद मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें: ? MEDIA LIVE : GMS रोड पर चल रहा था देह व्यापार, WhatsApp से होती थी बुकिंग