MEDIA LIVE : CDO ऊधम सिंह नगर आशीष भटगई ने लगाई फटकार, सख्त चेतावनी के साथ बेतन रोकने के दिए आदेश
MEDIA LIVE RUDRAPUR NEWS
मीडिया लाइव: मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगई ने सोमवार को जिले के सीमांत व दूरस्थ विकासखण्ड खटीमा के कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सहायक खण्ड विकास अधिकारी, एक लेखाकार व एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी ही कार्यालय में मिले। सीडीओ के कार्यालय पहुंचने के बाद खण्ड विकास अधिकारी व अन्य कर्मचारी कार्यालय में पहुंचे। कार्यालय की लापरवाह कार्यशैली देख कर सीडीओ ने उन्हें जबरदस्त फटकार लगाई व समय से पहुंचने की चेतावनी दी।
कर्मचरियों के बेतन पर लगाई रोक
इसके साथ ही देर से आने वाले 6 नियमित कर्मचारी व 5 संविदा कर्मचारियों के वेतन पर सीडीओ ने रोक लगा दी और संतोषजनक स्पष्टीकरण पर ही वेतन दिये जाने की स्वीकृति प्रदान की। वहीं बाल विकास परियोजना अधिकारी, जिन्हें सितारगंज व खटीमा का अतिरिक्त प्रभार है, वह भी कार्यालय से गैरहाजिर मिली। जिस पर कड़ा रुख अपनाते हुए सीडीओ ने उनके वेतन पर रोक लगा दी है। वहीं सीडीओ ने कार्यालय व दस्तावेजों का निरीक्षण किया व अनियमितता पाए जाने पर बेहद नाराजगी जताई। इसके अलावा बीडीओ व सभी कर्मचारियों को लापरवाही पाए जाने पर कड़ी विभागीय कार्यवाही की चेतावनी दी।
ग्राम्य विकास की योजनाओं की समीक्षा की
इस औचक निरीक्षण के बाद मुख्य विकास अधिकारी ने ग्राम्य विकास विभाग की संचालित व क्रियांन्वित योजनाओं की समीक्षा की। इस दौरान खटीमा एसडीएम, खटीमा खण्ड विकास अधिकारी व अन्य लोग मौजूद रहे। समीक्षा के दौरान निर्देश दिये गए कि सब योजनाओं के काम पूरी पारदर्शिता व गुणवत्ता के साथ पूरे किए जायें। सीडीओ भटगई ने संबंधित तमाम अफसरों को जीरो पेंडेंसी की पद्धति पर कार्य करने को निर्देशित किया। इसके साथ ही सीडीओ आशीष भटगई ने समस्याओं को सुना और निराकरण के लिए जरूरी दिशा निर्देश दिये।
ये भी पढ़ें: ? MEDIA LIVE NEWS : DLSA देहरादून ने चशायार होम का निरीक्षण किया