बैजरो और श्रीनगर की दुकान भी हुई आवंटित

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger

मीडिया लाइव, पौड़ी : जिले में विदेशी शराब की दो दुकानों श्रीनगर एवं बैजरो के लिए जिला कार्यालय में लॉटरी प्रक्रिया सम्पादित की गई। द्वितीय चरण में विदेश मदिरा की दुकान बैजरो के लिए एक मात्र आवेदक श्रीमति सुमित्रा देवी द्वारा आवेदन किया गया था। जिसे स्वीकृति किया गया तथा दूसरी दुकान श्रीनगर के लिए आठ आवेदकों द्वारा आवेदित की गई थी।

लॉटरी प्रक्रिया के द्वारा इस दुकान की लॉटरी जगमोहन सिंह के नाम रही। जिन्हें यह दुकान आवंटित कर दी गई है। इस अवसर पर जिलाधिकारी सुशील कुमार, मुख्य विकास अधिकारी विजय कुमार जोगदंडे, उप जिलाधिकारी सदर केएस नेगी समेत आबकारी विभाग से जुड़े निरीक्षक एवं आबकारी जवान उपस्थित रहे। लॉटरी के दौरान जिला आबकारी अधिकारी प्रभाशंकर मिश्रा ने बताया कि जनपद में अभी तक 30 विदेश शराब की दुकानों के लिए लॉटरी प्रक्रिया सम्पन्न हो चुकी है। अवशेष चार दुकानों में सिलौगी, चैलूसैंण, बीरोंखाल तथा बूंगीधार के लिए आवेदन पत्र आवेदन किये गये हैं। जिसमें तृतीय व अंतिम चरण की लॉटरी प्रक्रिया कल (आज) 1 जून के जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सम्पन्न की जाएगी।