लोगों को चिकित्सकों की मौजूदगी की जानकारी दें : DM

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger

मीडिया लाइव, पौड़ी : चिकित्सा प्रबंधन समिति की बैठक में जिलाधिकारी ने चिकित्सालय की भौतिक एवं वित्तीय प्रगति के कार्यों की समीक्षा की। जिलाधिकारी ने जिला अस्पताल में बीपीएल कार्ड धारकों को निःशुल्क दवाईयों उपलब्ध कराने के लिए क्रय समिति बनाने तथा टैंडर प्रक्रिया निरस्त करने के निर्देश दिये। उन्होंने प्रमुख चिकित्साधीक्षक को सप्ताह के एक दिन अस्पताल में सर्जन एवं निश्चेतक की उपस्थति सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। इसके अलावा डाक्टरों की उपस्थिति के व्यापक प्रचार प्रसार करने के भी निर्देश दिये।  ताकि लोगों को अस्पताल में डाक्टर के होने की उपलब्धता की जानकारी प्राप्त हो सके। 

जिला अस्पताल में आयोजित बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी सुशील कुमार ने की। प्रमुख चिकित्साधीक्षक डा0 अनिल कुमार ने बताया कि अस्पताल में डाक्टरों समेत विभिन्न पदों पर कुल 131 कर्मचारियों के पद स्वीकृत हैं। जिनमें से 78 कार्यरत तथा 53 पद खाली पड़े हुए हैं। उन्होंने बताया कि श्रेणी क व ख के तहत डाक्टरों के स्वीकृत 22 पदों के सापेक्ष 14 कार्यरत हैं। कार्डियोलॉजिस्ट, नेत्र सृजन समेत विभिन्न विशेषज्ञों के 8 पद रिक्त चल रहे हैं। इसके अलावा श्रेणी ग के 53 पदों के सापेक्ष 41 कार्यरत तथा सिस्टर, एक्स रे  तकनीशियन समेत विभिन्न पदों पर करीब एक दर्जन कर्मचारियों के पद रिक्त पड़े हुए हैं। उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष 2016-17 के लिए जिला अस्पताल के विभिन्न मदों के लिए एक करोड़ 59 लाख, 86 हजार का बजट स्वीकृत हुआ था। जिसके सापेक्ष एक करोड़ छह लाख की धनराशि व्यय की गई। उन्हांेंने बताया कि चिकित्सालय में पांच प्रतिशत कम दर पर औषधियां मरीजों को स्थानीय व्यवस्था पर उपलब्ध करवाई जा रहा हैं। इस मौेके पर जिलाधिकारी ने जिला चिकित्सालय में विभिन्न अनुभागों के कार्र्याे का तुलनात्मक समीक्षा की। जिसमें वित्तीय वर्ष 2015-16 के सापेक्ष 2016-17 ओपीडी में मरीजों की संख्या छह प्रतिशत की कमी आई। वहीं आपरेशन के मामले में वर्ष 2016-17 में 592 के सापेक्ष 441 ही आपरेशन हुये। बताया गया कि जिला अस्पताल में कई जरूरी उपकरणों की आवश्यकता है। डीएम ने उन उपकरणों को खरीदने को कहा साथ ही डीप बैरियर पिट्स निर्माण कार्य का लंबित भुगतान किये जाने के भी निर्देश दिये। इस मौके पर नगरपालिकाध्यक्ष यशपाल बेनाम, सीएमओ डा. मनीष अग्रवाल, विधायक प्रतिनिधि सुषमा रावत, मुख्य कोषाधिकारी लखेंद्र गोथियाल, प्रबंधन बलबीर सिंह रावत तथा संचालक मंडल के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।