DM ने तम्बाकू निषेध का संकल्प दिलाया

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger
मीडिया लाइव, पौड़ी : विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के उपलक्ष्य में कलक्ट्रेट परिसर समेत विभिन्न शिक्षण संस्थानों में कई जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये गये। जिलाधि
कारी ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों से तम्बाकू व तम्बाकू निर्मित उत्पादों को छोड़ने के लिए प्रेरित किया। डीएम ने अधिकारियों के साथ-साथ आम लोगों से भी तम्बाकू छोड़ने की अपील की। जिलाधिकारी ने अधिकारियों व कर्मचारियों को संकल्प दिलाकर तम्बाकू छोड़ने को कहा। 
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारी जिला कार्यालय प्रांगण में एकत्रित हुए। जिलाधिकारी सुशील कुमार की अगुवाई में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि तम्बाकू व उससे निर्मित उत्पादों से न केवल सेवन करने वाले को गंभीर बीमारियां होती हैं बल्कि वातावरण भी दूषित होता है। उन्होंने युवाओं में तम्बाकू के बढ़ते प्रचलन को लेकर चिंता जताई। कहा कि युवा तम्बाकू उत्पादों का प्रयोग बेरोकटोक कर रहे हैं। कहा कि इससे नई पीढ़ी को गंभीर क्षति हो सकती है। उन्होंने हस्ताक्षर अभ्यिान चलाकर युवाओं में इसके प्रभाव को रोकने के लिए शिक्षकों, अभिभावकों व पूरे समाज को एकजुट होने का आव्हान किया।
चिकित्सा स्वास्थ्य एवं एवं परिवार कल्याण विभाग की पहल पर केंद्रीय विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में छात्र छात्राओं से तम्बाकू से होने वाली विभिन्न बीमारियों के प्रति जागरूक किया गया। कार्यक्रम में श्वेता गुसाई ने राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम की जानकारियां दी। अनूप भारती ने गजल व कविता के माध्यम से तम्बाकू व अन्य उत्पादों का सेवन न करने के बारे में रोचक जानकारियां दी। कार्यक्रम में अपर मुख्यचिकित्साधिकरी डॉ. एनके त्यागी ने तम्बाकू अधिनियम तथा प्रसाधनों के बारे में कानूनी जानकारियां दी। इसके अलावा डॉ.अजीत मोहन जौहरी ने तम्बाकू से होने वाले रोगों से अवगत कराया। कार्यक्रम में केंद्रीय विद्यालय के प्रधानाचार्य सतनाम सिंह की अध्यक्षता में चलाया गया। जिसमें उन्होंने अघ्ययनरत छात्र छात्राओं को  तम्बाकू, गुटका आदि उत्पादों के बारे अपने परिवारों को जागरूक करने में अपनी रचनात्मक भूमिका निभाने का प्रयास करने की बात कही। इस मौके पर आयोजत कार्यक्रम का संचालन खाद्य सुरक्षा अधिकारी प्रमोद रावत ने किया।