MEDIA LIVE : CDO पहुंचे कोट ब्लॉक, विकास योजनाओं का किया स्थलीय निरीक्षण

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger

मीडिया लाइव, पौड़ी: मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगांई ने आज विकासखण्ड कोट का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने ब्लॉक कार्यालय में तैनात अधिकारी कर्मचारियों को निर्देशित किया कि अपने-अपने टेबलों में नाम, पदनाम तथा जिन कार्यों की  जिम्मेदारी दी गई है उनको सूचना पट में दर्ज करें।

मुख्य विकास अधिकारी चाहते हैं कि इससे आम जनमानस को आसानी से जानकारी मिल सकेगी। इस दौरान उन्होंने विकासखण्ड, पशुपालन, बाल विकास, मनरेगा, स्वयं सहायता समूहों तथा अन्य के तहत किये जा रहे कार्यों की जानकारी सम्बन्धित अधिकारी से ली।

विधायक निधि व मनरेगा में सुस्ती पर नाराज हुए सीडीओ !

मुख्य विकास अधिकारी ने विधायक निधि तथा मनरेगा कार्यों में कम प्रगति पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारी को  दो टूक कहा कि कार्यो  में गुणवत्ता के साथ तेजी लाएं। साथ ही उन्होंने कहा कि जो कार्य किये जा रहे हैं उनका डॉक्यूमेंटेशन करें। मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट तथा “घौर की पछयाण नोनी कु नौं” की नेम प्लेटों का वितरण करें। उन्होंने जल जीवन मिशन के तहत कोट गांव में लगे पेयजल कनेक्शनों का निरीक्षण भी किया।

Cdo पौड़ी
स्थलीय निरीक्षण करते सीडीओ पौड़ी गढ़वाल।

सीडीओ अधिकारी आशीष भटगांई ने कहा कि आजीविका मॉडल में पर फोकस करें तथा फोटोग्राफ उपलब्ध कराएं। कहा कि जो कार्य पूर्ण हो चुके हैं, उनकी फोटोग्राफ तथा कार्य की जानकारी ब्लॉक में वाल पेंटिंग कर सूचना पट पर अंकित करें। जिससे लोगों को पूर्ण हो चुके कार्यों की जानकारी पता चल सकेगी।

उन्होंने उद्यान अधिकारी को कहा कि कोट क्षेत्र के काश्तकारों को कीवी की पौध तथा पॉलीहाउस जल्द उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। जिससे काश्तकारों को समय पर लाभ मिल सकेगा।  कार्यो में पारदर्शिता के साथ-साथ बेहतर गुणवत्ता के साथ कार्य करना सुनिश्चित करें। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारी को निर्देशित किया कि समय-समय पर विकास कार्यों को लेकर बैठक करना सुनिश्चित करें। बैठक के दौरान उन्होंने सम्बन्धित अधिकारी से आंगनबाड़ी केंद्रों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि बच्चों  को दी जाने वाली पोषण आहार की सामाग्री बेहतर गुणवत्ता की होनी चाहिए तथा उसकी जांच पूर्व में कर ले।

पहाड़ी शैली में बनाएं ब्लॉक भवन !

मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि नया बनने वाले विकासखण्ड कार्यालय को पहाड़ी शैली में बनाये तथा कार्यालय, सभागार को भव्य रूप दे। जिससे बैठक के दौरान जनप्रतिनिधियों तथा अन्य लोगों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े। कहा कि जल सवर्धन एवं जल संरक्षण के कार्यों तथा अन्य विकास कार्यों की डॉक्यूमेंट्री करना सुनिश्चित करें।

इस मौके पर पीडी स्वजल दीपक रावत, खण्ड विकास अधिकारी कोट दिनेश प्रसाद बडोनी, पशुपालन अधिकारी देवकी पांडे, बाल विकास से रीना देवी, ब्लॉक मिशन समूह से अलका भंडारी सहित अन्य उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें: ? MEDIA LIVE : पौड़ी जिले में हाल-ए-बारिश और उससे बन्द सड़कें