उत्तराखण्ड न्यूज़

MEDIA LIVE : कालसी-चकराता-विकासनगर लाइफ लाइन सड़क बंद

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger

मीडिया लाइव, देहरादून: जनपद देहरादून के विकासनगर–कालसी चकराता मुख्य मोटर मार्ग जजरेट में मलबा आने से बंद हो गया है। विभाग मार्ग खुलवाने में जुटा हुआ है। बताते चलें बुधवार सुबह तडक से ही जौनसार बावर की लाइफ लाइन कहा जाने वाला कालसी चकराता मुख्य मोटर मार्ग जजरेट में पहाड़ी से भारी मलबा आने के कारण बंद हो गया।

सड़क की व्यस्तता को देखते हुए लोक निर्माण विभाग मशीनो से मार्ग खोलने की कोशिश में लगा है। इस दौरान इस क्षेत्र में ऊपर पहाड़ से लगातार पत्थर और मलवा गिर रहा है ऐसे में सड़क मार्ग्ग्ग खुलवाने कार्यरत मजदूरों व मशीन ऑपरेटर को बेहद दिक्कतों का साामना करना पढ़ रहा है। जानकारी के मताबिक बड़ी संख्या में सड़क केेे दोनों तरफ वाहन फंसे हुुए हैं। इस बीच ऊपरी इलाकों से मंडी तक अपनी नकदी फसलें लाने वाले किसानों को सबसे अधिक परेशानी उठानी पड़ रही है। ये मार्ग जजरेट में आये दिन बंद हो जाता है। यह सड़क बारिश के दौरान अक्सर बंद हो जाती है। जौनसार बावर की लोगों को इस वजह से हर बार बड़ा नुकसान उठाना पड़ता है। स्थानीय लोगों की इस सड़क को स्थाई तौर पर ठीक करने की मांग यूं ही बनी हुई है।

यह भी पढ़ें : ? MEDIA LIVE : सियासत: गोदियाल-रावत का हुआ भव्य स्वागत