MEDIA LIVE : उत्तराखंड : पोर्टफोलियो से पहले मंत्रियों को जिलों का प्रभार

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger

मीडिया लाइव, देहरादून: प्रदेश में मंत्रियों को अभी विभागों का बंटवारा नहीं हुआ है। लेकिन मुख्यमंत्री धामी ने मंत्रियों को जिलों का प्रभार सौंप दिया है। इसमेंं दो मंत्रियों को दो -दो जिलों का प्रभारी बनाया  गया है।

यह भी पढ़िए: ? https://medialive.in/new-chief-secretary-held-a-press-conference/

सतपाल महाराज को रुद्रप्रयाग और चमोली की जिम्मेदारी हरक सिंह रावत को टिहरी की जिम्मेदारी बंशीधर भगत को देहरादून की जिम्मेदारी यशपाल आर्य को नैनीताल की जिम्मेदारी विशन सिंह चुफाल को अल्मोड़ा की जिम्मेदारी सुबोध उनियाल को पौड़ी की जिम्मेदारी अरविंद पांडे को चंपावत व पिथौरागढ़ की जिम्मेदारी गणेश जोशी को उत्तरकाशी की जिम्मेदारी धन सिंह रावत को हरिद्वार की जिम्मेदारी रेखा आर्य को बागेश्वर की जिम्मेदारी और यतिस्वरानंद को उधम सिंह नगर की जिम्मेदारी दी गई