MEDIA LIVE : धामी सरकार: आज हो सकता है नौकरशाही में बड़ा बदलाव
मीडिया लाइव, देहरादून: उत्तराखंड में पुष्कर सिंह धामी राज्य सरकार ने आकार लेते ही त्वरित निर्णणय लेने की तरह अपने संकेत दे दिए हैं। सरकार केे तमा कैबिनेट के निर्णय को धरातल पर उतारने के लिए नौकरशाही में सिर्फ से ही बदलाव करने की तैयारी चल रही है। इस कड़ी में सबसे पहले मुख्य सचिव ओमप्रकाश को हटाया जा सकता है। इससे जाहिर होता है कि पुष्कर सिंह धामी त्रिवेंद्र और तीरथ की तरह ओमप्रकाश की छाया से बचने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। उनकी जगह 1988 बैच के आईएएस अधिकारी एसएस संधू को नया मुख्य सचिव बनाया जा सकता है।
सूत्र बता रहे हैं कि पुलिस मुखिया को लेकर के भी सीएम कार्यालय बड़ा निर्णय ले सकता है। ओम प्रकाश को या तो नैनीताल प्रसाशनिक अकादमी भेजा जा सकता है या फिर राजस्व परिषद का अध्यक्ष बनाया जा सकता है। सरकार और शासन से जुड़े हुए सूत्र बताते हैं कि शासन के कई अधिकारियों के विभागों में बड़े बदलाव की तैयारी की जा रही है। कई अधिकारियों के विभागों में बदलाव तय है। लेकिन मंत्रियों के साथ वाले उन्हीं विभागीय सचिवों को बदले जाने की संभावनाएं हैं जो मंत्रियों के साथ ठीक से तालमेल नहीं बिठा पा रहे थे।
इसके अलावा जिलाधिकारियों जिलों में तैनात डीएम व पुलिस कप्तानों को भी हटाया जा सकता है। ताजा तरीन सरकार ऐसे ही कुछ निर्णय लेकर अपनी अलग और नई छवि गढ़ने की कोशिश करेगी। बाकी राज्य में काम करने को लेकर सरकार के पास बहुत ज्यादा समय नहीं बचा है। यह सब बदलाव नए नेतृत्व के साथ राज्य में होने वाले चुनाव को देखते हुए किया जाएगा। ताकि जनता के बीच सरकार के कामकाज करने के तेवर और अंदाज संदेश के तौर पर पहुंच सके। हालांकि नए नवेलेे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के लिए धरातल पर काम काज और सरकार की योजनाओं को त्वरित गति से उतारने वाले अधिकारियों की पहुंच और भरोसे को समझने का भी समय नहीं है।
इन सब आशंकाओं के चलते देखना यह होगा कि नई सरकार कितनी मजबूती के साथ जनता से जुड़े हुए आम मुद्दों के अलावा राज्य हित की दीर्घकालीन योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए कैसे और कितना काम कर पाती है।