अन्य

कोटद्वार डकैती का हुआ खुलासा, मुजफ्फरनगर से हुई डकैतों की गिरफ्तारी: MEDIA LIVE

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger
  • पौड़ी गढ़वाल पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी।

  • कोटद्वार पुलिस ने किया शहर में हुई डकैती का खुलासा।

  • डीजीपी ने पुलिस टीम को दिया 20 हजार का ईनाम।

मीडिया लाइव, कोटद्वार: पौड़ी जिले के यूपी की सीमा से सटे कोटद्वार के सिताबपुर क्षेत्र में हुई डकैती की घटना का पौड़ी गढ़वाल पुलिस ने खुलासा कर दिया है।घटना में शामिल पांच आरोपियों को उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से गिरफ्तार कर लाखों रुपये की नकदी व जेवरात भी बरामद किये हैं।

घटना  का खुलासा होने के बाद राज्य के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने डीआईजी गढ़वाल और एसएसपी, पौड़ी गढ़वाल की विशेष सराहना की है। इसके अलावा पुलिस महानिदेशक ने घटना का खुलासा करने वाली पुलिस टीम की हौसला अफजाई और सराहनीय कार्य के लिए 20 हजार का ईनाम देने और मेडल प्रदान किये जाने पर विचार करने की घोषणा की है।

मालूम हो की बीती 25 दिसंबर की सुबह सिताबपुर, कोटद्वार निवासी प्रमोद कुमार प्रजापति के आवास पर पांच हथियार बन्द लोगों ने परिवार के सदस्यों को बंधक बनाकर और हथियारों की नोक पर लाखों रुपये की नकदी व जेवरात की लूट की थी। अपराध की गम्भीरता को देखते हुये पुलिस उपमहानिरीक्षक, गढ़वाल परिक्षेत्र के निर्देशन में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी गढ़वाल द्वारा अभियोग के सफल अनवरण हेतु अपर पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी, कोटद्वार के पर्यवेक्षण में 7 टीमें गठित की गयी। पुलिस टीमों द्वारा तकनीकी सहायता एवं सुरागरसी पतारसी कर 9 दिनों की कड़ी मशक्कत के बाद 3 जनवरी को घटनाा में शामिल आरोपी राजकुमार उर्फ छोटा व उसके 4 साथियों को थाना चरथावल क्षेत्र जिला मुजफ्फरनगर ( UP) डकैती के माल के साथ  गिरफ्तार कर लिया।