मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत एम्स से हुए डिस्चार्ज, अभी कुछ दिन रहेंगे आइसोलेशन में
मीडिया लाइव: उत्तराखण्ड के सी.एम. त्रिवेंद्र सिंह रावत कोविड महामारी को मात देकर स्वस्थ हो गये है। रावत को शनिवार को दिल्ली एम्स से छुट्टी मिल गई। डिस्चार्ज होने के बाद मुख्यमंत्री रावत कुछ दिन आइसोलेशन में रहेगें। वे पूरी तरह स्वस्थ होने के बाद ही काम पर लौटेंगे। ताकि किसी तरह के संक्रमण का खतरा पैदा ना हो।
बताया जा रहा है कि उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री रावत पूरी तरह से स्वस्थ हैं। उन्हे डिस्चार्ज के बाद कुछ दिन के लिये आइसोलेशन में रहना होगा। 18 दिसंबर को उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हे देहरादून के दून अस्पताल में भर्ती किया गया था। लेकिन वहां उनकी हालत में सुधार नहीं हुआ और उन्हे लगातार बुखार आ रहा था। लगातार बुखार और फेफड़ों में संक्रमण के कारण 28 दिसंबर को उन्हे दिल्ली एम्स के लिये भर्ती किया गया था।
इस बीच तमाम सियासी लोगों ने और पार्टी कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री के स्वस्थ होने के लिए मंदिरों में पूजा अर्चना और हवन तक किए। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सीएम रावत के स्वस्थ होने की कामना की थी।
फ़ाइल फोटो: