उत्तराखण्ड न्यूज़

थलीसैण व बुंगीधार आईटीआई में शीघ्र शुरू होंगी कक्षाएं: उच्च शिक्षा मंत्री

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger

पाॅलिटेक्निक संस्थानों में शिक्षकों को दी जायेगी नियुक्ति: डॉ. धन सिंह

मीडिया लाइव, देहरादून: उच्च शिक्षा, दुग्ध विकास एवं प्रोटोकाॅल राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डाॅक्टर धन सिंह रावत ने आज विधानसभा स्थित सभा कक्ष में तकनीकी शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक ली. बैठक में श्रीनगर एवं थलीसैण में स्वीकृत आईटीआई भवन का कार्य शीघ्र प्रारम्भ करने के निर्देश दिये, साथ ही पाबौं और बुंगीधार आईटीआई भवनों का लोकार्पण कर प्रशिक्षण शुरू करने को कहा।

बैठक में विभागीय अधिकारियों ने बताया कि शासन ने श्रीनगर एवं थलीसैण में स्वीकृत आईटीआई भवनों की डीपीआर तैयार कर ली है। स्वीकृति मिलते ही कार्य शुरू कर दिया जायेगा। इसके अलावा विधानसभा क्षेत्र श्रीनगर के अंतर्गत विकासखंड मुख्यालय थलीसैण व बुंगीधार में तैयार आईटीआई भवनों का शीघ्र लोकार्पण कर मार्च से पहले प्रशिक्षण शुरू कर दिया जायेगा।

बैठक में उच्च शिक्षा मंत्री ने तकनीकी शिक्षा विभाग के पालिटेक्निक संस्थानों से हटाये गये संविदा-आउट सोर्सिंग के माध्यम से तैनात शिक्षकों को योग्यतानुसार दुबारा सेवा में रखे जाने को कहा। मंत्री ने कहा कि वर्ममान में राज्य के कई पाॅलिटेक्निक संस्थानों में शिक्षकों की कमी चल रही है। लिहाजा योग्यतानुसार नए सिरे से पहले हटाये गये बेरोजगारों कोे तैनाती दी जायेगी।

बैठक में अपर सचिव तकनीकी शिक्षा झरना कमठान, निदेशक प्रशिक्षण कौशल विकास आर राजेश कुमार, निदेशक तकनीकी शिक्षा हरि सिंह, प्रोजेक्ट मैनेजर यूपीआरएनएन लिमिटेड एस.के.मलिक, प्रोजेक्ट मैनेजर पेयजल निगम श्रीनगर पी.के.अग्रवाल, सहायक अभियंता वी.पी. प्रजापति सहित कई विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।