अन्य

जारी रहेगा शीतकालीन अवकाश, फैसले से शिक्षक और छात्र खुश

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger

मीडिया लाइव, देहरादून : हाई स्कूल और इंटर मीडिएट की कक्षाओं को पढ़ाने वाले शिक्षकों के शीतकालीन अवकाश पूर्व की भांति यथावत रहेंगे। शासन ने इसके लिए नए आदेश जारी कर दिया है। शासन के इस फैसले के बाद शिक्षकों में खुशी की लहर है।

आज शिक्षा सचिव आर. मीनाक्षी सुंदरम ने 24 दिसंबर को जारी आदेश को निरस्त करते हुए पूर्व की व्यवस्था को जारी रखने का नया आदेश जारी किया है। नए आदेश के मुताबिक कहा गया है कि उत्तराखंड में  अत्यधिक ठंड व शीतलहर के चलते पूर्व की व्यवस्था को यथावत रखा जाएगा। अब हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट के छात्रों को पाठ्यक्रम पूर्ण कराने के लिए अलग से व्यवस्था बनाई जाएगी। शिक्षकों को शीतकालीन अवकाश जारी होने की घोषणा के बाद उनमें उत्साह का माहौल है।