राजू बजरंगी मचाएगा धूम

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger

मीडिया लाइव : जीएमएस रोड़ स्थित टी.वी. गिरीदूत स्टूडियो में फीचर फिल्म राजू बजरंगी का प्रेस शो आयोजित किया गया. मुम्बई से आये फिल्म के निर्माता शिवनारायण रावत ने इस मौके पर बताया कि फिल्म कोटद्वार के सुप्रसिद्ध श्री स्रिद्धबली मन्दिर पर आधारित है. इसमे एक वच्चे राजू की हट के सामने झुककर स्वयं शिद्ध बाबा को उसकी बात माननी पड़ती है ।

फिल्म राजू बजरंगी में कोटद्वार खोह नदी के किनारे पर स्थित सिद्धवलीं मन्दिर का फिल्मांकन बेहद ख़ूबसूरत ढंग से किया गया है. रावत ने बताया कि फिल्म का छायाकांन, संवाद पात्रों का अभिनय और कहानी बेहद दिलचस्प और प्रभावशाली है. उन्होंने कहा कि फिल्म हिन्दी व तेलगू दो भाषाओं में बनायी गई है. फरवरी में हनुमान जयन्ती के मौके पर रिलीज यह फिल्म रिलीज की जायेगी। फिल्म के निर्दशक मनोज शर्मा एवं गीतकार व संगीतकार प्रवीन भारद्वाज हैं। फिल्म में उत्तरारवण्ड के सुप्रसिद्ध अभिनेत्ता हेमन्त पाण्डे ने भी अभिनय किया है। इस मौके पर नन्दा कैसेट के प्रोपराइटर चन्द्र कैंत्यूरा ने कहा की जिस तरह से उत्तराखंड की पृष्ठ भूमि पर आधारित कहानियों पर फिल्मों का निर्माण किया जा रहा है यह राज्य की पहचान को और सशक्त बनाने में सहायक साबित होगा. ऐसी कोशिशे लगातार होती रहनी चाहिए. इस मौके पर निर्देशक देबू रावत, कुंवर राम नेगी,  सुनील वडोनी, भी मौजूद रहे, विजय ढौंडियाल आदि मौजूद रहे.