लद्दाख में उत्तराखण्ड का एक और लाल शहीद
मीडिया लाइव, देहरादून: सीमा पर गश्त के दौरान उत्तराखण्ड मूल के भारतीय सेना का जवान शहीद हो गया. लद्दाख बार्डर से येे बुरी खबर आई है।
किच्छा के गौरीकला गांव का रहने वाला है शहीद :
प्राप्त जानकारी के मुताबिक किच्छा के गौरीकला गांव निवासी जवान देव बहादुर (24) पुत्र, शेर बहादुर सीमा पर शहीद हो गए हैं। अभी जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक बीते शनिवार की रात को सीमा पर गस्त की जा रही थी। गश्त के दौरान जवान देव बहादुर का पैर जमीन पर बिछी डायनामाइट पर पड़ गया। यहीं एक जोर का धमाका हुआ और वह शहीद हो गए।
2016 में भारतीय सेना में भर्ती हुआ था शहीद उत्तराखण्ड का लाल:
शहीद जवान देव बहादुर 2016 में भारतीय सेना में भर्ती हुए थे। जवान के शहीद होने की खबर रात को ही गावं में मिली। सूचना के बाद से ही गांव व पूरे किच्छा में शोक की लहर फैल गई। परिवार में कोहराम मचा है।