एलएसी पर शहीद हुए सेना के जवानों को जिला कांग्रेस पौड़ी ने दी श्रद्धाञ्जली, राज्य सरकार के खिलाफ़ आक्रोश जाहिर किया
मीडिया लाइव, पौड़ी: लद्दाख में एलएसी पर गलवान घाटी में हुए भारतीय सेना की बिहार रेजिमेंट के 20 शहीद जवानों को जिला कांग्रेस पौड़ी ने श्रद्धांजलि दी। इसके अलावा कांग्रेसियों ने राज्य व केंद्र सरकार के खिलाफ़ आक्रोश ब्यक्त किया. गुरुवार को कांग्रेस प्रदेश नेतृत्व ने डीजल-पेट्रोल की बढती कीमतों के खिलाफ प्रदर्शन किया. जिस पर बिना अनुमति प्रदर्शन करने को लेकर प्रदेश अध्यक्ष सहित कई पदाधिकारीयों के खिलाफ मुकदमें दर्ज किये गए. इस भी पौड़ी कांग्रेस ने पुरजोर विरोध किया है.
इस पर कांग्रेस के जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारियों का कहना है कि प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह व अन्य कांग्रेसजनों पर मुक़दमे किये यह निंदनीय है सरकार तानाशाही दिख जनता की आवाज को दबाने का कार्य कर रही है । इस मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष कामेश्वर राणा , नगर अध्यक्ष विनोद बिष्ट , कार्यकारी नगर अध्यक्ष अनूप कण्डारी , सेवा दल नगर अध्यक्ष युध्वीर सिंह , जिला महामंत्री विनोद नेगी , जिला सचिव अजय राणा , NSUI जिलाद्य्क्ष गौरव सागर , छात्रसंघ अध्यक्ष आस्कर रावत , युवा कांग्रेस जिला सचिव दीपक असवाल , अनिता रावत , छात्रसंघ कोसाध्यक्ष सचिन रावत , विनोद धनोशी , तामेश्वर आर्य , कुलदीप रावत , हार्षि देवी , प्रतीभा , जगमोहन सिंह नेगी आदि शामिल थे