अभी-अभी कोरोना ब्रेकिंग: 31 नये मामले आये सामने, कोरोना को लेकर बेफिक्री भारी पड़ सकती है
मीडिया लाइव, देहरादून : कोरोना काल के आज के इस शनिवार के अपडेट सामने आ चुके हैं. दिन के ढाई बजे राज्य कोविड-19 कन्ट्रोल रूम ने नए आंकड़े जारी किए हैं. इन नए आंकड़ों में राज्य में अब कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या- 1245 बताई जा रही है. जबकि कल यह संख्या 1215 बताई गई थी. आज 31 नए मरीज संक्रमित पाए गए हैं, इस लिहाज से देखें तो यह आंकड़ा 1246 हो जाता है. आज चोमोली में-6, देहरादून-4, अल्मोड़ा-4, नैनीताल-3,पिथौरागढ़-8,टिहरी-3,उत्तरकाशी-1, और 2 मामले निजी लैब से सामने आये है.
कोविड-19 कन्ट्रोल रूम के हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक राज्य में अब तक 11 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है. इस वक्त राज्य में कुल एक्टिव मामलों के संख्या 807 है. अब तक कुल 422 लोग इस बीमारी से पूरी तरह ठीक हो चुके हैं. जिसमें आज बड़ी संख्या में 78 लोग डिस्चार्ज किये गए हैं. आज आई रिपोर्ट में 1117 निगेटिव आई हैं. जबकि 527 नए सैम्पल जांच के लिए आज भेजे गए हैं. वहीं 6253 सैम्पल की रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. ठीक होने की दर में भी इजाफा हुआ है जो आज करीब-33.90 फीसदी पर पहुंच गई है. यह अपने आप में एक अच्छा संकेत है.
कोरोना को लेकर डरिये मत लेकिन बेफिक्र भी मत हो जाइए. दुनिया में आज भारत तेजी से आगे बढने वाले 10 देशों की सूची में 6 पायदान पर पहुंच गया है. यह बेहद चिंता का विषय है. लोग लापरवाही बरतेंगे तो नतीजे खतरनाक होंगे. लिहाज सतर्क रहना बेहद जरूरी है.