उत्तराखण्ड न्यूज़

उत्तराखंड में 1199 पर पहुंचा कोरोना का आंकड़ा , 46 नये पॉजिटिव आए सामने

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger

मीडिया लाइव, देहरादून: उत्तराखंड में आज चोरोना का आंकड़ा 199 पर पहुंच गया है. आज दोपहर तक कुल 46 नये मामले संक्रमित पाये गए हैं. जबकि राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या 11 हो गई है. राज्य में अभी 874 एक्टिव मरीज हैं, जिनका इलाज चल रहा है.

राज्य कोविड-19 कंट्रोल रूम ने दो बजे हेल्थ बुलेटिन जारी कर यह जानकारी दी है. आज उत्तराखंड में आज 12 मरीज ठीक हो कर अस्पताल से डिस्चार्ज किये गए. वहीं अब तक कुल 309 मरीज ठीक हो चुके हैं. राज्य में कोरोना संक्रमण से ठीक होने के दर आज 25.77 पर आ गई है. आज 888 सैम्पल जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है. जबकि 566 नए लोगों के टेस्ट सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं.

स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक आज सबसे अधिक पॉजिटिव मरीज देहरादून में-15, रुद्रप्रयाग- 14, टिहरी-6, बागेश्वर-5, चमोली-2, चंपावत-2, हरिद्वार1, पौड़ी-1 इस तरह कुल 8 जिलों से 46 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं.

संक्रमण का दायरा बढ़ रहा है. सुकून और राहत मिलने की कोई उम्मीद अभी दिख नहीं रही. बस सावधानी बरत कर ही बचा जा सकता है. जिसकी जिम्मेदारी हर किसी की है.