कोरोना पर ताजा अपडेट: 1153 हुए पॉजिटिव, क्यों दो दिन बन्द रहेगा देहरादून, किस नेता की छवि की जा रही धूमिल, कोरन्टीन सेंटर में कहाँ हुआ हंगामा ?
मीडिया लाइव, देहरादून : कोरोना पर उत्तराखण्ड राज्य कोविड-19 कन्ट्रोल रूम ने अपना रोजाना रात 8 बजे जारी होने वाला मेडिकल बुलेटिन जारी कर दिया है. इसके मुताबिक बीते 6 घण्टों में आज 8 कोविड-19 संक्रमण की पॉजिटिव जांच रिपोर्ट आई है. इसे थोड़ी सी राहत कह सकते हैं कि बीते दिनों के मुकाबले यह आंकड़ा थोड़ा सुकून देता है. इसमें अभी जो रिपोर्ट मिली है उसमें चम्पावत में-3 तीनों महारष्ट्र से लौटे हैं बागेश्वर-2 एक गुजरात और एक मुम्बई से आया है. ऊधम सिंह नगर-1 ये भी महाराष्ट से लौटा है., अल्मोड़ा-1 इसकी ट्रैवल हिस्ट्री दिल्ली की है, देहरादून-1 संक्रमित है जो सब्जी मंडी से किसी और संक्रमित के सम्पर्क में आने से संक्रमित हुआ है. इस तरह राज्य में आज कुल कोरोना संक्रमण के मरीज 68 पॉजिटिव मिले हैं. इस तरह राज्य में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 1153 हो गया है. इसके अलावा 5 लोग अन्य राज्यों के भी हैं. राज्य में आज 11 लोग ठीक हो कर डिस्चार्ज हुए हैं . जिनमें अल्मोड़ा से 3, पौड़ी-2, देहरादून-6 लोग शैमिल हैं. इन सहित अब तक 297 लोग इस महामारी की चपेट सी मुक्त हो कर बाहर निकल कर अपने घर जा चुके हैं.
आखिर क्यों देहरादून को दो दिन के लिए पूरी तरह बंद करने का ऐलान किया गया :
मुख्यमंत्री ने कहा कि शनिवार व रविवार दो दिन देहरादून में पूर्ण बंद कर सेनेटाइजेशन करवाया जाएगा। कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए देहरादून की निरंजनपुर सब्जी मण्डी को बंद कर वैकल्पिक व्यवस्था कर करने के निर्देश भी सीएम ने दे दिए हैं। इसके अलावा फ्रंटलाईन वारियर्स की सुरक्षा को सुनिश्चित किया जाए। जरूरत मंदों को हर हाल में सुविधाएं मुहैया कराई जाएं.
कोरोना काल में भी जारी हैं सियासत :
आध्यात्मिक गुरु, वरिष्ठ नेता व राज्य सरकार में कबीना मंत्री सतपाल महाराज ने आज अपने प्रतिनिधि के जरिये विपक्ष पर खुद की छवि धूमिल करने का आरोप लगाया है.
उन्होंने कहा मैने और मेरे परिवार के किसी भी सदस्य ने बीते महीनों में कोई विदेश यात्रा नहीं की। इसके बाद भी विपक्ष के लोग मेरे खिलाफ पूरी तरह दुष्प्रचार करने में लगे हैं. इस तरह मेरी छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है। बकौल महाराज मेरे परिवार की झूठी ट्रेवल हिस्ट्री बनाकर अफवाह फैलाई जा रही है। वता दें कि कबीना मंत्री महाराज क्वारंटीन हैं और उन्होंने यह बात अपने प्रतिनिधि के जरिए सर्वजिनिक की है.
इसके अलावा कोरोना काल से जुड़ी एक खबर यह भी है :
प्रदेश के तीन जिलों रुद्रप्रयाग, चमोली और उत्तरकाशी जिले के प्रवासियों को रूड़की में एक संस्थागत क्वारंटीन सेंटर में ठहराया गया है। प्रवासियों ने सेंटर में साफ-सफाई न होने, और भोजन की गुणवत्ता पर सवाल उठाए हैं. इसके अलावा सबसे जरूरी चिकित्सा सुविधा ना होने की बात कही। इस बात को लेकर प्रवासियों ने जमकर हंगामा काटा और सेंटर से बाहर आ गए।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक करीब 20 लोग अव्यवस्थाओं से नाराज अपने सेंटर छोड़ कर घर जाने के जिद पर अड़ गए. मामले की गम्भीरता की सूचना जब पुलिस और प्रशासन को मिली और प्रवासियों की शिकायत को एसडीएम तक पहुंचाया गया. जिस पर उन्हें जरूरी सुविधाए मुहैया कराने का भरोसा दिया तब जाकर पूरा मामला शांत हुआ। एसडीएम ने बताया कि यह सभी लोग रूद्रप्रयाग, चमोली और उत्तरकाशी के हैं जिन्हें संस्थागत क्वारंटनी किया गया है.
अब तक कितने लोग कोरन्टीन सेंटर में जान गंवा चुके हैं:
राज्य में अब तक 6 लोगों की मौत कोरन्टीन सेंटर्स में हो चुकी है इसके अलावा 3 लोग कोरन्टीन सेंटर से घर जा कर अपनी जान गवा चुके हैं. प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने एहतियात के तौर पर सभी मौतों के पीएम कराए हैं इसके अलावा शवों के कोरोना सैम्पल भी लिए गए हैं. कुछ की रिपोर्ट सर्वजिनिक हो चुकी है, कुछ की आने का इंतजार किया जा रहा है. आज राज्य सरकार ने कोरोना से हुई मौतों पर परिजनों को एक-एक लाख रुपए का मुआवजा देने का ऐलान भी कर दिया है.