उत्तराखण्ड न्यूज़सरकार/योजनाएंहेल्थ-केयर

चमोली में जारी है प्रवासियों की घर वापसी का सिलसिला

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger
बसें लगाई गई हैं प्रवसियों के लिए
गौचर मेला मैदान में प्रवासियों को लाने ले जाने वाली बसें .

मीडिया लाइव, गोपेश्वर: जिले में प्रवासियों की घर वापसी शनिवार को भी जारी है। जबकि व शुक्रवार को 765 प्रवासी अपने जनपद चमोली पहुंचे। 3 मई से अब तक के आंकडों पर नजर डाले तो जिले में 17092 प्रवासियों की घर वापसी हो चुकी है। शनिवार को भी प्रवासियों के गौचर पहुॅचने का सिलसिला जारी रहा।

गौचर मेला मैदान में बनाए गए स्टेजिंग एरिया में सभी प्रवासियों की थर्मल स्क्रीनिंग, मेडिकल चैकअप, ट्रेवल हिस्ट्री सहित पूरा रिकार्ड तैयार किया जा रहा है। इसके लिए गौचर में स्पेशल टीमें तैनात की है। प्रवासियों को गौचर में कुक्ड फूड पैकेट भी उपलब्ध कराए जा रहे है और बसों से उनके गतंब्य स्थलों तक पहुॅचाया जा रहा है।