उत्तराखण्ड न्यूज़नेशनल ग्लोबल न्यूज़

24 घंटों में कोरोना : अब तक का सबसे बड़ा उछाल 

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger

मीडिया लाइव :देश में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 96,000 के पार पहुंच चुका है. कोरोनावायरस (Coronavirus) के बढ़ते मामलों को देखते हुए देश में लगाए गए लॉकडाउन (Lockdown 4.0) के चौथे चरण की ये पहली सुबह है और धीरे-धीरे दिन चढ़ रहा है. इस बीच, सोमवार को देश में in INDIA कोरोना covid-19 संक्रमितों का कुल आंकड़ा 96,000 के पार चला गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) के आंकड़ों पर गौर करें तोड़ भारत में कोरोनावायरस से अब तक 3029 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि संक्रमितों की संख्या 96,169 पहुंच गई है. वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना के नए मामलों में अब तक का सबसे बड़ा उछाल आया है यह आंकड़ा 5242 छू चुका हैं और 157 लोग जान गंवा चुके हैं. राहत देने वाली बात है कि 36,824 मरिजों ने इस महामारी से जंग भी जीती है. रिकवरी रेट सुधर कर 38.29 प्रतिशत पर हुआ है.
लॉकडाउन 4.0 शुरू: आज से कोरोनावायरस लॉकडाउन (Coronavirus Lockdown) का पहला चरण शुरू हो रहा है. लॉकडाउन का यह चरण 31 मई तक जारी रहेगा. गृह मंत्रालय ने रविवार शाम को गाइलाइन जारी की. जिसमें बताया गया है कि चौथे चरण में क्या-क्या रियायतें दी गई है और किन पर प्रतिबंध जारी रहेगा. लॉकडाउन के चौथे चरण के दौरान दुकानें और बाजार खोलने की इजाजत दी जाएगी. स्थानीय अधिकारियों को यह सुनिश्चित करना होगा कि रोस्टर के अनुसार अलग-अलग समय पर दुकानें खुली रहें, ताकि सोशल डिस्टेंस सुनिश्चित हो सके. इसके अलावा, अंतरराज्यीय बसों की अनुमति दी गई है. वहीं, हवाई और मेट्रो सेवा, शॉपिंग मॉल, रेस्टोरेंट आदि पहले ही तरह बंद रहेंगे. हालांकि, रेस्टोरेंट किचन से होम डिलीवरी की जा सकती है.

उत्तराखंड में कोरोना का आंकड़ा 93 पर पहुंचा: आज सुबह ऋषिविहार निवासी एक 60 साल की महिला कोरोना पॉजिटिव मिली है। महिला को दून अस्पताल में भर्ती किया गया है। यह महिला कुछ दिन पहले ही महाराष्ट्र से लौटी थी। महिला के संपर्क में आये परिजनों और अन्य लोगों को क्वारंटाइन किया जा रहा है। इधर, राज्य में संदिग्धों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। अभी इनके सैंपलिंग जारी हैं और रिपोर्ट आनी बाकी है.