उत्तराखण्ड न्यूज़

आरएस, आरसी, बीपी 50 और 100 पाइपर 100 रुपए महंगी

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger

जैसा कि अनुमान लगाया जा रहा था, दिल्‍ली और उत्‍तर प्रदेश के बाद अब उत्‍तराखंड सरकार ने भी शराब के दाम बढ़ा दिए हैं। बढ़ी हुई राशि हेल्‍थ केयर टैक्‍स के रूप में वसूली जाएगी। इसके अलावा सरकार ने पैट्रोल और डीजल के दाम भी बढ़ाने का भी फैसला किया है। सरकार के के आंकलन के मुताबिक दाम बढ़ने के बाद शराब से 250 करोड़ व पैट्रोल डीजल से 120 करोड़ रुपए का राजस्‍व हासिल होगा। मुख्‍यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्‍यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में कोरोना संकट व इससे निपटने को लेकर चर्चा हुई। मुख्‍यमंत्री ने सभी मंत्रियों को कोरोना के खिलाफ जंग में जुटने को कहा।

कैबिनेट में लिए गए अहम फैसले

-देश में बनने वाली शराब पर हैल्‍थ्‍केयर टैक्‍स के रूप में 20 रुपए से 200 रुपए, देशी शराब पर बीस रुपए की बढ़ोत्‍तरी और इम्‍पोर्टेड शराब पर 475 रुपए बढ़ाए गए।

-पेट्रोल पर 2 रूपए और डीजल पर 1 रुपए की बढ़ोत्‍तरी की गई।

-खाद्य आपूर्ति विभाग के तहत सेवा नियमावली 2020 संशोधित की गई

-एचएनबी मेडिकल यूनिवर्सिटी में सेवा नियमावली लागू की जाएगी, जिसमें कुलपति की अधिकतम सेवा की आयु 65 से बढ़ाकर 70 वर्ष की गई।

-राज्‍य में बाहर से आने वाले लोगों की तादाद डेढ़ लाख से अधिक, आने वाले समय में यह संख्‍या बढ़ाए जाने का फैसला लिया गया